22 DECSUNDAY2024 6:50:41 PM
Nari

'एक फोन कर लेती यार, मैं आ जाता', तुनिषा की मौत पर छलका एक्टर कंवर ढिल्लन का दर्द

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 31 Dec, 2022 06:34 PM
'एक फोन कर लेती यार, मैं आ जाता', तुनिषा की मौत पर छलका एक्टर कंवर ढिल्लन का दर्द

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत से पूरी टीवी इंडस्ट्री में मातम छाया हुआ है। एक्ट्रेस की मां का तो रो-रोकर बुरा हाल है। इस बीच तुनिषा के दोस्त और एक्टर कंवर ढिल्लन उन्हें याद कर इमोशनल हो गए। कंवर ढिल्लन ने कहा सिर्फ एक फोन कर देती। अपनी मां और अपने करियर को छोड़कर चली गई। 

PunjabKesari

कंवर ने तुनिषा के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कर एक भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा। वह लिखते हैं, 'प्रिय तुनिषा, हमें इस तरह छोड़कर जाने के लिए मैं आपसे बहुत दुखी हूं! एक कॉल कर लेती तनु, सिर्फ एक कॉल... मैं तुम्हारे सबसे कठिन वक्त में तुम्हारे साथ रहा हूं, ये भी जीत लेते यार! मैं इस बात को स्वीकार नहीं कर सकता कि तुम इतनी कम उम्र में अपनी प्यारी मां और करियर को छोड़कर चली गई।' 

 

 

वह आगे कहते हैं, 'तुमने जीवन में हर चीज के लिए इतनी मेहनत की और ऐसे ही छोड़ गई। घर में हम सभी को तुम पर बहुत गर्व था। कितनी यादें हैं तेरे साथ कैसे भूल जाऊं। तुमने पहले लॉकडाउन में हमारे साथ 3 महीने बिताए और जब तक तुम वापस चंडीगढ़ गई तब एक बदली हुई इंसान थीं। हमें खुशी है कि तुम्हें यहां एक परिवार मिला! तेरी सेहत, तेरी स्ट्रगल, तेरी पहली कार सब कुछ में तेरे साथ था मैं। मैं हमेशा तुम्हारे लिए सपोर्ट कर रहा था, तब भी जब तुम नहीं जानती थी!'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

 

कंवर यहीं नही रुके उन्होंने आगे कहा- 'तुझे एम्बुलेंस लेकर जाने में बहुत हिम्मत लगी, पर मुझे ही लेकर जाना था! काश यह एक बुरा सपना होता! तेरी सिर्फ उम्र छोटी थी पर तेरा दिल और तेरे सपने बहुत बड़े थे। यह मेरे जीवन का सबसे कठिन अलविदा है! कनू, सुनो याद मेरी मदद कर दो प्लीज, मैं इसे मिस करूंगा...काश यार एक और बार बोल दिया होता मैं आ जाता।'  

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

 

गौरतलब है कि तुनिषा ने शूटिंग सेट के मेकअप रुम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड की वजह ब्रेकअप को बताया गया। जिसके बाद एक्ट्रेस के बाॅयफ्रेंड और को-स्टार शीजान को गिरफ्तार किया गया। जिसे अब 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं 5 जनवरी 2023 को चंडीगढ़ में तुनिषा की प्रेयर मीट रखी जाएगी।  

Related News