22 DECSUNDAY2024 7:05:30 PM
Nari

Shinny Hair: कलर के बाद बालों में लगाएं अंडे, दही और केले से बना यह हेयर मास्क

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 16 Feb, 2020 12:56 PM
Shinny Hair: कलर के बाद बालों में लगाएं अंडे, दही और केले से बना यह हेयर मास्क

आज के समय में सफेद बालों की समस्या सभी में आम देखने को मिलती है। इससे बचने के लिए अक्सर महिलाएं बालों पर डाई या हेयर कलर का इस्तेमाल करती है। इसके साथ ही वे ब्लीच और अलग-अलग हेयर स्टाइलिंग करती है। ऐसे में बार-बार इनको यूज करने से बालों का टेक्सचर खराब होने लगता है। इसके साथ ही बालों की शाइनिंग खत्म हो ये बेजान, ड्राई, फ्रिजी, डैमेज होने लगते है। ऐसे में इन परेशानियों से बचने और बालों को मजबूत बनाने के लिए आप होममेड हेयर मास्क बना कर लगा सकती है। तो चलिए आज हम आपको एक ऐसे हेयर मास्क के बारे में बताते है जो आपके बालों को जड़ों से स्ट्रांग करने के साथ हेयर कलर लंबे समय तक रहने में मदद करेगा। 

Image result for hair mask pic,nari

हेयर मास्क बनाने की सामग्री

केला- 1 (पका हुआ) 
दही- 4 टेबलस्पून
अंडा- 1 (पीला हिस्सा)
एलोवेरा जेल- 4 टेबलस्पून
ऑलिव ऑयल- 4 टेबलस्पून
केस्टर ऑयल- 2 टेबलस्पून (ऑप्शनल)

हेयर मास्क लगाने के फायदे

इन सभी चीजों में भारी मात्रा में पोषक तत्व पाएं जाते है जो बालों को गहराई से साफ कर उनमें नमी बनाए रखने में मदद करते है। इसके साथ ही आपका द्वारा लगाया गया हेयर डाई या कलर का रंग लंबे समय तक बरकरार रखने में फायदेमंद होता है। ऐलोवेरा बालों का रूखापन दूर कर उसे सिल्की और सॉफ्ट बनाता है। दहीं में मौजूद लैक्टिक एसिड बालों को नमी पहुंचाने के उन्हें अंदर से स्ट्रांग करता है। कई पोषक तत्वों से भरपूर अंडे का इस्तेमाल करने से बाल मुलायम और शाइनी होते है। इसके इलावा ऑलिव और केस्टर ऑयल को इस हेयर मास्क में यूज करने से बाल जड़ों से मजबूत होते है। इसके साथ ही बाल घंने, लंबे और डैंड्रफ फ्री होते है। केला में विटामिन सी, कैल्शियम, मिनरल्स आदि तत्व होने से यह झड़ते बालों की समस्या से राहत दिलाता है। 

Image result for hair mask pic,nari

हेयर मास्क बनाने और लगाने की विधि

- सबसे पहले एक बॉउल में अंडा, दही और केला को डाल कर ब्लेंडर की मदद से मिक्स कर लें। 
- इसे ब्लेंड करते समय ध्यान रखें कि हेयर मास्क ज्यादा पतला न हो जाए।
- अब इसमें ऑलिव ऑयल डालें। अगर बालों में ब्लीच की है और हेयर डैमेज है तो इसमें केस्टर ऑयल भी डाल सकते है।
- अपने हाथों में ग्लव्ज पहन कर इस तैयार मिश्रण को अपने बालों में लगाएं। 
- ध्यान से इसे बालों के सेक्शन करते हुए स्कैल्प से लगाते हुए सारे बालों पर लगाएं। 
- हेयर मास्क लगाने के बाद बालों को रबड़ बैंड या क्लचर से बांध लें और ऊपर से शावर कैप पहन कर ढक लें।
- शावर कैप या किसी कपड़े से बालों को कवर करने पर इन्हें नेचुरली हीट मिलेंगी जिससे इस मास्क का असर औक भी गहरा होगा। 
- इस हेयर मास्क को लगभग 20-25 मिनट लगा रहने दें। 
- तय समय के बाद बालों को अपने रोजाना या माइल्ड शैम्पू और कंडीशनर से धो लें। 

यह हेयर मास्क बालों में नेचुरली ढंग से शाइन जगा कर इनका कलर बरकरार रखने में मदद करता है। इसके साथ ही बालों को मजबूती है जिससे बाल लंबे, घने और मुलायम होते है। 

Image result for beautiful hair  pic,nari

ध्यान में रखें कुछ खास बातें

- इसे बालों पर लगाने पहले कंघी कर जरूर सुलझाए। 
- इस बात का ख्याल रखें कि बाल गंदे न हो तो इसके लिए इसे बालों को धोकर ही लगाएं। 
- पतला होने के कारण इसे लगाते समय कपड़े गंदे न ह जाए इसके लिए कंधों पर टॉवल या प्लास्टिक रख लें।

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News