नारी डेस्क: मशहूर टेलीविजन अभिनेत्री और ‘बिग बॉस 12’ की विनर दीपिका कक्कड़ एक बार फिर छोटे पर्दे पर लौट आई हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान लंबे समय तक टीवी से ब्रेक लेने के बाद दीपिका अब कुकिंग शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का हिस्सा बनी हैं। इस शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें दीपिका को जजों के सामने अपनी कुकिंग स्किल्स दिखाते हुए रोते हुए देखा गया। हालांकि, इस प्रोमो के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें एक बार फिर ट्रोल किया जा रहा है।
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का प्रोमो: दीपिका का इमोशनल पल
नए प्रोमो की शुरुआत जज रणवीर बरार से होती है, जो दीपिका को बताते हैं कि उनके पास कम समय है। इसके बाद जज विकास खन्ना दीपिका से पूछते हैं, "क्या आपके पास कोई 'प्लान बी' है?" दीपिका का जवाब होता है, "मैं समय पर अपनी डिश पूरी कर लूंगी।"
इसके बाद दीपिका अपनी डिश, क्रीम ब्रूली टार्ट, जजों के सामने लेकर जाती हैं, जिसे चखकर जज उनकी तारीफ करते हैं। दीपिका खुद को रोने से रोक नहीं पाती हैं और फराह खान उनसे पूछती हैं, “दीपिका, तुम क्यों रो रही हो?" इस पर दीपिका जवाब देती हैं, "मैं आज हर उस महिला को रिप्रेजेंट करना चाहती हूं जिसे कहा जाता है, ‘किचन में सिर्फ खाना बनाओ’। हां, मैं एक होम कुक हूं।"
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना
दीपिका के इस इमोशनल पल को देखकर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कमेंट किया, “आपने ऐसा होना चुना है, फिर आप क्यों रो रही हो… यह तो बस ड्रामा लग रहा है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “वो कभी अपना सिमर वाला रोल नहीं छोड़ पाती।” एक और यूजर ने लिखा, “यह कितनी इरिटेटिंग हो गई हैं, ये कोई डेली सोप नहीं है।”
दीपिका कक्कड़ की इस कुकिंग शो में भागीदारी को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली रिएक्शन आ रहें हैं। हालांकि, यह साफ है कि दीपिका के फैंस उनके इस नए टीवी शो में भी उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स को उनका रोना- धोना खास पसंद नहीं आया।