02 NOVSATURDAY2024 11:57:07 PM
Nari

किचन में लगी चिमनी का फिल्टर हो गया है चिपचिपा तो इस Easy Trick के साथ करें क्लीन

  • Edited By palak,
  • Updated: 21 Sep, 2023 03:54 PM
किचन में लगी चिमनी का फिल्टर हो गया है चिपचिपा तो इस Easy Trick के साथ करें क्लीन

मॉर्डन किचन में चिमनी जरुर होती है। गैस के सामने तेल, मसाले और भाप के कारण होने वाली चिपचिपाहट रोकने में यह मदद करती है। पहले चिमनी न होने के कारण गैस के आस-पास का सारा एरिया गंदा हो जाता था जिसके कारण तेल, मसाले टाइलों पर चिपक जाते थे। ऐसे में अब इसके आ जाने से महिलाओं का काम काफी आसान हो गया है। लेकिन यदि इसको समय-समय पर साफ न किया जाए तो इसमें गंदगी जम जाती है। ऐसे में अगर आपने भी अपने घर में चिमनी लगाई है तो आज आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताते हैं जिनके  जरिए आप इसे आसानी से साफ कर सकते हैं। आइए जानते हैं...

डिशवॉश बार और लिक्विड के साथ 

चिमनी को साफ करने के लिए आप लिक्विड सॉप और स्क्रबर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको हार्पिक ड्रेनेक्स पाउडर, पानी, डिशवाश बार, स्क्रबर और एक बाल्टी पानी की जरुरत पड़ेगी। इन सारी चीजों को बाल्टी में डालें और फिर चिमनी साफ करें। 

PunjabKesari

इस तरह करें चिमनी साफ 

. चिमनी को साफ करने के लिए पहले स्विच को ऑफ करें। 

. फिर फिल्टर बाहर निकालकर ले आएं। 

. इसके बाद फिल्टर में हार्पिक का ड्रेनेक्स पाउडर चारों ओर छिड़कें। 

. पाउडर छिड़कने के बाद अब इसमें धीरे-धीरे पानी के छींटे मारें। 

PunjabKesari

. 10 मिनट तक सारी चिमनी पर थोड़ा-थोड़ा पानी स्प्रे करें। 

. धीरे-धीरे आप देखेंगे कि गंदगी पानी और पाउडर के जरिए मदद से गंदगी बुलबुले की तरह निकलने लग जाएगी। 

. इसे साफ करने के लिए आप ब्रश की बिल्कुल जरुरत नहीं पड़ेगी और गंदगी खुद साफ हो जाएगी। 

PunjabKesari
 
. जब सारी गंदगी फिल्टर से निकल जाए तो एक बाल्टी पानी में डुबोकर फिल्टर को कुछ देर रख दें। 

. तय समय के बाद फिल्टर को बाहर निकालें और डिशवॉश लगाकर रगड़ें। जाली साफ हो जाएगी। 

. अच्छे से साफ करने के बाद फिल्टर को धूप में सुखा लें और फिर वापस से चिमनी में लगाकर इस्तेमाल कर लें। 

Related News