नारी डेस्क: शादी का पल हर लड़की के लिए बेहद खास होता है। ऐसे में हर एक फंक्शन को यादगार बनाने के लिए दुल्हन अपने आउटफिट से लेकर ज्वेलरी तक लाजवाब और बेहद खूबसूरत चुनना चाहती है, जिससे उनकी लुक में चारचांद लग जाएं। इलसिए अगर आप भी हर फंक्शन में खास दिखना चाहती हैं तो हम आपको आज कुछ बेहद ट्रेंडी नेकलेस के बारे में बताने जा रहे हैं। इन से आप न सिर्फ अच्छी दिखेंगी बल्कि हर कोई आप ही की तारीफ करेगा। तो चलिए अब हम जानते हैं उन टिप्स के बारे में।
हल्दी सेरेमनी
हल्दी सेरेमनी पर आप स्टाइलिश चोकर से करें अपने लुक को पूरा। गोटा-पट्टी के चोकर को आप लहंगे, कुर्ते-सलवार हर किसी के साथ पेयर कर सकती हैं। वैसे तो गोल्ड वाले चोकर भी ऑर्डर देकर बनवाए जा सकते हैं।
संगीत
इसके लिए गहनों का चुनाव आपकी ड्रेस को देखते हुए कीजिए। यदि पारंपरिक परिधान पहन रही हैं तो सोने या हीरे की ज्वेलरी और यदि कुर्ता-प्लाजो जैसी ड्रेस पहन रही हैं तो पारंपरिक ज्वेलरी जंचेगी।
मेहंदी
मेहंदी फंक्शन में अलग लुक के लिए आप डायमंड या पर्ल वाले नेकपीस अपने आउटफिट्स के साथ कैरी करें। क्लासी लगने के साथ ही मेहंदी फंक्शन के हिसाब से ये कहीं से भी लाइट नहीं लगेंगे और इसमें आप कम्फर्टेबल भी रहेंगी।
शादी
शादी की ज्वेलरी सबसे सुंदर और भारी होनी ही चाहिए और इसका कारण तो जाहिर ही है! आप एक या एक से अधिक नेकपीसेज का चुनाव भी कर सकती हैं। यदि मेनपीस लंबा हो तो नेकपीस भरा हुआ चोकर भी हो सकता है।
रिसेप्शन
रिसेप्शन के लिए कुंदन या अपनी ड्रेस के हिसाब से ही नेकपीस को चुनें। इसके अलावा आप मीनाकारी और जड़ाऊ वर्क वाले नेकपीसेज़ को भी अपने आउटफिट के साथ टीमअप कर सकती हैं।