भाईदूज इस बार दो दिन मनाई जा रही है। रक्षाबंधन की तरह भाई बहन के इस त्योहार की भी बहुत ही धूम होती है। इस दिन बहनें पूरे उत्साह से तैयार होती हैं और यही चाहती हैं कि वह खूबसूरत नजर आएं। खासतौर पर जिन बहनों की नई-नई शादी हुई है वह तो इस दिन संजन-संवरने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। ऐसे में यदि अभी तक आप भी अपने भाईदूज के आउटफिट्स को लेकर कंफ्यूज है तो आज आपको कुछ ऐसे आउटफिट्स दिखाते हैं जिनके जरिए आप आइडियाज ले सकती हैं।
करिश्मा कपूर ने हाल ही में अर्पिता खान की दीवाली पार्टी में बनारसी कुर्ता प्लाजो सूट पहना था। ऐसे में यदि आप भी कुछ सिंपल आउटफिट की तलाश में हैं तो इस तरह का सूट आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। गले में नेकपीस, कानों में ईयररिंग्स, डॉर्क मेकअप और ओपन हेयर्स के साथ आप लुक में चार-चांद लगा सकती हैं।
सिंपल प्लेन साड़ी अगर आप पहना चाहती हैं तो आलिया की यह पिंक साड़ी जरुर ट्राई करें। बालों को खुला छोड़, कानों में ईयररिंग्स, डॉर्क मेकअप, कानों में ईयररिंग्स, माथे पर बिंदी लगाकर अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
अगर आप कुछ इंडो वेस्टर्न पहनने की तलाश में हैं तो सोनाक्षी सिन्हा की धोती स्कर्ट, ब्लाउज और ऊपर श्रग पहन सकती हैं। गले में सिंपल नेकपीस, बालों को खुला छोड़ और डॉर्क मेकअप के साथ आप अपने ऑवरऑल लुक में चार-चांद लगा सकती हैं।
रकुल प्रीत का यह लाइम ग्रीन फिश कट लहंगा आप चाहें तो भाईदूज पर पहन सकती हैं। फुल स्लीव ब्लाउज, फ्रील वाला दुपट्टा, ओपन हेयर्स और कानों में लंबे-लंबे ईयररिंग्स पहनकर आप अपने लुक को और भी ज्यादा फ्लॉरिश कर सकती हैं।
शमिता का विद आउट स्लीव शरारा सूट आप चाहें तो इस भाई दूज पहन सकती हैं। कानों में छोटे-छोटे ईयररिंग्स, बालों में बन, हाथों में हैंडबैग के साथ अपने लुक के साथ ग्लैमर का तड़का लगा सकती हैं।
अगर आप कुछ हैवी आउटफिट की तलाश कर रही हैं तो काजोल की यह सिल्क गोल्डन साड़ी परफेक्ट रहेगी। हाथों में मैरुन बैंगल्स, कानों में छोटे-छोटे झुमके, बालों में गजरा और माथे पर बड़ी बिंदी आपके न्यूली मैरिड लुक के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन साबित होगी।