27 DECFRIDAY2024 2:33:38 PM
Nari

Bridal Fashion: साल 2020 में टॉप पर रहेंगे ये 8 वेडिंग ट्रैंड्स

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 31 Jan, 2020 09:24 AM
Bridal Fashion: साल 2020 में टॉप पर रहेंगे ये 8 वेडिंग ट्रैंड्स

साल 2019 के कुछ वेडिंग इंस्पिरेशन ने जहां लड़कियों का दिल जीत लिया वहीं वो साल 2020 वेडिंग सीजन में सबसे बड़ा ट्रैंड बनने वाले हैं। अगर आप भी इस साल दुल्हन बनने वाली है तो इन वेडिंग ट्रैंड को फॉलो कर सकती हैं। चलिए आपको दिखाते हैं साल 2020 के वेडिंग ट्रैंड...

 

आईज मेकअप

इस साल ड्रैमेटिक व ओटीटी (dramatic and OTT) आई मेकअप का ट्रैंड रहने वाला है, जिसे आप अपने ब्राइडल लुक का हिस्सा बना सकती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

सी-शैल ट्रैंड

ब्राइडल आउटफिट्स से लेकर ज्वैलरी में इस बार Seashell का टच भी दिखाई देगा। पिछले साल कलीरे से लेकर बैंगल्स व नेकपीस तक पर शैल वर्क देखने को मिला, जो दुल्हन को ना सिर्फ डिफरेंट लुक देता है बल्कि यह काफी लाइटवेट भी होता है।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Sequin Sarees

अगर आप अपनी फ्रेंड या बहन की शादी अटैंड करने वाली हैं तो सेक्विन साड़ी (Sequin Sarees) साड़ी से अट्रैक्टिव लुक पा सकती हैं।

PunjabKesari

फ्लोरल ब्राइडल हेयरस्टाइल

दुल्हन अपने बालों में गजरा या फूल लगाकर उसे डिफरेंट बना सकती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

पफ स्लीव्स (Puffy Sleeves)

अगर आप ब्लाउड को डिफरेंट लुक देना चाहती हैं तो आप पफी स्लीव्स भी ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

Magnificent Bridal Jewellery

गहनों की बात करें तो इस साल स्टेटमेंट ब्राइडल ज्वैलरी का ट्रैंड देखने को मिलेगा।

PunjabKesari

व्हाइट मेहंदी

लाल, काली और कलरफुल मेहंदी तो आपने बहुत बार देखी होगी लेकिन इस साल White ब्राइडल मेहंदी का ट्रैंड देखने को मिलेगा।

PunjabKesari

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News