22 NOVFRIDAY2024 2:36:07 PM
Nari

स्किन इंफेक्शन का कारण बनता है खराब मेकअप ब्रश, ऐसे करें सफाई

  • Edited By neetu,
  • Updated: 09 Dec, 2020 11:59 AM
स्किन इंफेक्शन का कारण बनता है खराब मेकअप ब्रश, ऐसे करें सफाई

मेकअप तो हर लड़की व महिला की स्किन केयर रूटीन का एक हिस्सा है। इससे चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे छिपने के साथ खूबसूरती निखर कर सामने आती है। इसमें खासतौर पर कंटोर, फाउंडेशन, ब्लश आदि चीजों को यूज किया जाता है। साथ ही इसे लगाने के लिए अलग-अलग ब्रश इस्तेमाल किए जाते हैं। इन ब्रश की मदद से चेहरे पर मेकअप अच्छे से लगने में मदद मिलती है। मगर बात इन ब्रश की सफाई की करें तो इन्हें समय-समय पर धोना व बदलना बेहद जरूरी है। नहीं तो स्किन खराब होकर डल, ड्राई नजर आने लगेगी। इसके अलावा स्किन इंफेक्शन का भी सामना करना पड़ सकता  है। तो चलिए जानते हैं, मेकअप ब्रश की सफाई से जुड़ी कुछ खास बातें...

PunjabKesari

तो चलिए जानते हैं आखिर क्यों जरूरी है मेकअप ब्रश की सफाई...

एक रिसर्च के अनुसार, लगभग 25 प्रतिशत महिलाएं मेकअप ब्रेश को साफ नहीं करती है। मगर खराब व गंदे ब्रश को चेहरे पर लगाने से त्वचा में बैक्टीरिया जमने लगते हैं। ऐसे में स्किन इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ता है। इससे त्वचा ऑयली, डल लगने के साथ पिंपल्स की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही त्वचा समय से पहले ही बूढ़ी नजर आने लगती है। वहीं इसके विपरीत साफ ब्रश का इस्तेमाल करने से स्किन मेकअप बेहतर तरीके से लगने के साथ स्किन इंफेक्शन होने का खतरा भी कम रहता है। 

PunjabKesari

कितने दिनों बाद मेकअप ब्रश धोना जरूरी...

जो महिलाएं रोजाना मेकअप करती है, उन्हें 7-10 दिनों के बीच ब्रश को धोना चाहिए। अगर आप इससे लिक्विड मेकअप जैसे कि फाउंडेशन, कंसीलर लगाती हैं तो इन ब्रश को हर एक हफ्ते धोएं। 

ऐसे ब्रश को जरूर बदलें

अगर आपके मेकअप ब्रश का कलर बदल गया या उसमें बदबू आने लगे तो उसे तुरंत बदल लें।  ‌ 

शैंपू से धोएं

इसके लिए एक बाउल में पानी व शैंपू की 4-5 बूंदें डालकर मिलाएं। झाग आने पर बाउल में करीब 10 मिनट तक ब्रश डुबोएं। फिर इसे हल्के हाथों से रगड़ते हुए पानी से धो लें। बाद में धूप में सुखाएं। ‌

PunjabKesari

क्लींजिंग ऑयल स्टिक करें इस्तेमाल

इन ब्रश को साफ करने के लिए आप क्लींजिंग ऑयल स्टिक इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपको बाजार से आसानी से मिल जाएगी। इससे साफ करके मेकअप ब्रश अच्छे से साफ होकर बैक्टीरिया फ्री होंगे। ‌


इसके अलावा किसी का इस्तेमाल किया हुआ मेकअप ब्रश यूज करने से भी बचें। इससे स्किन खराब होने का खतरा रहता है। 


अगर आपको हमारा आर्टिक अच्छा लगा तो लाइक, शेयर और कमेंट जरूर करें।
 

Related News