03 JANFRIDAY2025 9:00:31 AM
Nari

डिजाइनर Nivedita Saboo के शोस्टॉपर रहे एक्टर Meezaan Jaffrey, देखिए BTFW 2021 की एक झलक

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 16 Oct, 2021 12:30 PM
डिजाइनर Nivedita Saboo के शोस्टॉपर रहे एक्टर Meezaan Jaffrey, देखिए BTFW 2021 की एक झलक

बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक 2021 का आगाज हो चुका है। शो के पहले दिन रैंप पर जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी का जादू चला। 
  PunjabKesari


डिजाइनर Nivedita Saboo के शोस्टॉपर रहे एक्टर  मीजान जाफरी ने रैंप पर उतरकर चाद चांद लगा दिए। उनका ब्लैक सूट काफी classy लग रहा था। 

PunjabKesari

साबू, एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डिजाइनर हैं और वह अब तक लंदन फैशन वीक, पेरिस, हांगकांग, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, कोलंबो में अपनी डिजाइनर ड्रेसेस शोकेस कर चुकीं  हैं। 

PunjabKesari

 दीपिका पादुकोण, जेकलीन फर्नांडिस, करिश्मा कपूर, करीना कपूर, विवेक ओबेरॉय जैसी कई सेलिब्रिटिज की ड्रेस डिजाइन कर चुकी निवेदिता की ड्रेसेस  में हर बार नयापन होता है 

PunjabKesari

निवेदिता का सपना हॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लिए ड्रेस डिजाइन करना है। वह कहती हैं कि उनके आउटफिट हर इंसान को अपने भीतर सुपरहीरो को खोजने के लिए प्रेरित करते हैं। 

PunjabKesari

Related News