22 DECSUNDAY2024 8:27:50 PM
Nari

Winter Fashion! स्टाइलिश लुक के लिए इस बार ट्राई करें Puffer Jacket

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 18 Dec, 2020 05:29 PM
Winter Fashion! स्टाइलिश लुक के लिए इस बार ट्राई करें Puffer Jacket

फैशनिस्ता लड़कियां सर्दियों में भी खुद की लुक को अच्छा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती। हालांकि सर्दियों में गर्मियों के मुकाबले हमारे पास ऑप्शन्स कम होते हैं क्योंकि एक तो हमें खुद का ठंड से भी बचाव करना होता है। वहीं दूसरी तरफ हम यह भी चाहते हैं कि हम सबसे अलग और स्टाइलिश दिखें। सर्दियों में फैशन पर चार चांद लगाने वाले जैकेट ही होती हैं लेकिन अगर आप पिछले सीजन की और पुराने स्टाइल की जैकेट या कोट डालकर बोर हो चुके हैं तो आज हम आपको ट्रेंडी puffer jacket के कुछ आईडियाज देते हैं जिसे आप जीन्स के अलावा ड्रेस के साथ भी वियर कर सकती हैं। 

PunjabKesari

ग्रे कलर की पफर जैकेट को किसी भी ड्रेस के साथ वियर कर सकती हैं। 

PunjabKesari

पिस्ता रंग में पफर जैकेट को डेनिम जीन्स के साथ पहनकर खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। 

PunjabKesari

आप चाहें तो सारा अली खान की तरह पिंक पफर जैकेट को लाइट पिंक टीशर्ट के साथ टीमअप कर सकती हैं। 

PunjabKesari

क्राॅप पफर जैकेट को करें ट्राई।

PunjabKesari

दीपिका पादुकोण की तरह रेड पफर जैकेट को बनाएं अपने लुक का हिस्सा। 

PunjabKesari

व्हाइट पफर जैकेट

PunjabKesari

लॉन्ग पफर जैकेट को वियर कर एक अलग लुक दे सकती हैं। 

PunjabKesari

ब्लैक जैकेट भी डाल सकती हैं। इससे आप ठंड से भी बची रहेंगी और स्मार्ट भी दिखेंगी। 

PunjabKesari

फर के साथ पफर जैकेट

Related News