21 DECSUNDAY2025 10:46:04 AM
Nari

इस बार सोने ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, एक सेट खरीदने में ही खाली हो जाएगी जेब

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 17 Mar, 2025 03:40 PM
इस बार सोने ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, एक सेट खरीदने में ही खाली हो जाएगी जेब

नारी डेस्क: जिस बात का डर था पही हुआ, शादी के मौसम से पहले सोने की कीमतों में अब तक का सबसे बड़ा उछाल आया है। नासिक में सोने की कीमत 91,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऐतिहासिक स्तर को पार कर गई। व्यापारियों को आने वाले दिनों में कीमतों में और बढ़ोतरी की उम्मीद है। वहीं लखनऊ में भी शनिवार को सोना अपने उच्चतम स्तर पर 91,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया, जबकि चांदी ने 1,04,000 रुपये प्रति किलोग्राम का आंकड़ा पार कर लिया।
 

यह भी पढ़ें: इस शख्स ने उदयपुर में चलाया था डेस्टिनेशन वेडिंग का ट्रेंड
 

'गोल्ड सिटी' के नाम से मशहूर जलगांव सोने की शुद्धता और बेहतरीन कारीगरी सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिष्ठा के कारण महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश के खरीदारों को आकर्षित करता रहता है। वहां के एक ज्वैलर  ने बताया- "शनिवार को 10 ग्राम सोने का बाजार भाव कर सहित 91,052 रुपये था। शुक्रवार को यह 91,600 रुपये था। दरअसल आज भी, कई लोग सोने को सबसे अच्छा निवेश विकल्प मानते हैं।"
 

यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला के पास थे जवां रहने वाले जीनस
 

आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 87539 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड प्राइस 80508 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इस ऐतिहासिक बढ़त के पीछे कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू कारण बताए जा रहे हैं। भारत में शादियों और त्योहारों के सीजन के चलते भी सोने-चांदी की मांग में वृद्धि हुई है।
 

यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष से लौट रही सुनीता विलियम्स के लिए खड़ी हुई नई टैंशन
 

विशेषज्ञों का कहना है कि सोने और चांदी की कीमतें अभी और बढ़ सकती हैं, इसलिए लंबी अवधि के निवेशकों के लिए यह एक अच्छा अवसर हो सकता है। हालांकि कुछ ग्राहक कीमतों के कम होने की उम्मीद से अभी सोना खरीदरने से परहेज कर रहे हैं। आम जनता को उम्मीद है कि सोने की बढ़ती रफ्तार कभी तरे थमेगी। गोल्ड और सिल्वर का प्राइस आप मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।

Related News