23 DECMONDAY2024 5:26:27 PM
Nari

खूब वायरल हो रहा नमक के दाने से भी छोटा हैंडबैग, माइक्रोस्कोप से देखना पड़ता है डिजाइन

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 16 Jun, 2023 02:31 PM
खूब वायरल हो रहा नमक के दाने से भी छोटा हैंडबैग, माइक्रोस्कोप से देखना पड़ता है डिजाइन

आजकल लोग फैशन के नाम पर कुछ भी करते हैं। कभी-कभी तो बाजार में ट्रेंड के नाम पर कुछ ऐसी चीजें आती हैं जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है। इन्हीं में से एक है मिनी हैंडबैग्स जिनका आजकल काफी चलन हो गया है। लेकिन क्या आपने किसी ऐसे हैंडबैग के बारे में सुना है जिसका साइज नमक से भी छोटा है।  इस बैग का आकार 657 गुणा 222 गुणा 700 माइक्रोमीटर है, जो समुद्री नमक के दाने से भी छोटा है और सुई के छेद के अंदर से भी निकल जाएगा।   

PunjabKesari

खुली आंखों से नहीं देखा जा सकता लुई वुइटन का ये बैग

बता दें सोशल मीडिया पर ये बैग खूब धूम मचा रहा है। इस बैग को अमेरिका के MSCHF नामक ग्रुप के कलाकारों ने  बनाया है जो इस तरह की चीजों को बनाने के लिए जाने जाते हैं। इस बैग को खुली हुई आंखों से नहीं देखा जा सकता है। कलाकार इस बैग को देखने के लिए एक माइक्रोस्कोप भी दे रही है। ये बैग लुई वुइटन (Louis Vuitton) के एक फेमस डिजाइनर बैग की नकल है। इस बैग में आप कुछ रख भी नहीं सकती हैं। वहीं बैग बनाने वाले डिजाइनर्स ने सोशल मीडिया पर बैग की तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि वो बैग बेचने के इच्छुक हैं, अगर कोई इसे लेना चाहे तो।

PunjabKesari

इंटरनेट पर लोग दे रहे प्रतिक्रिया

एक यूजर ने कहा, 'आखिरकार एक ऐसा बैग जिसमें मेरा सारा cash आ जाएगा।

PunjabKesari

वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- 'मैं इस चुराकर खा जाउंगा ताकि कोई और इसे ना ले सके।'

PunjabKesari

वहीं कुछ यूजर्स बैग को बेकार बता कर उसे ट्रोल करने लगे।

PunjabKesari

Related News