आजकल लोग फैशन के नाम पर कुछ भी करते हैं। कभी-कभी तो बाजार में ट्रेंड के नाम पर कुछ ऐसी चीजें आती हैं जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है। इन्हीं में से एक है मिनी हैंडबैग्स जिनका आजकल काफी चलन हो गया है। लेकिन क्या आपने किसी ऐसे हैंडबैग के बारे में सुना है जिसका साइज नमक से भी छोटा है। इस बैग का आकार 657 गुणा 222 गुणा 700 माइक्रोमीटर है, जो समुद्री नमक के दाने से भी छोटा है और सुई के छेद के अंदर से भी निकल जाएगा।
खुली आंखों से नहीं देखा जा सकता लुई वुइटन का ये बैग
बता दें सोशल मीडिया पर ये बैग खूब धूम मचा रहा है। इस बैग को अमेरिका के MSCHF नामक ग्रुप के कलाकारों ने बनाया है जो इस तरह की चीजों को बनाने के लिए जाने जाते हैं। इस बैग को खुली हुई आंखों से नहीं देखा जा सकता है। कलाकार इस बैग को देखने के लिए एक माइक्रोस्कोप भी दे रही है। ये बैग लुई वुइटन (Louis Vuitton) के एक फेमस डिजाइनर बैग की नकल है। इस बैग में आप कुछ रख भी नहीं सकती हैं। वहीं बैग बनाने वाले डिजाइनर्स ने सोशल मीडिया पर बैग की तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि वो बैग बेचने के इच्छुक हैं, अगर कोई इसे लेना चाहे तो।
इंटरनेट पर लोग दे रहे प्रतिक्रिया
एक यूजर ने कहा, 'आखिरकार एक ऐसा बैग जिसमें मेरा सारा cash आ जाएगा।
वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- 'मैं इस चुराकर खा जाउंगा ताकि कोई और इसे ना ले सके।'
वहीं कुछ यूजर्स बैग को बेकार बता कर उसे ट्रोल करने लगे।