30 JANFRIDAY2026 8:05:10 PM
Nari

इस मशहूर एक्टर ने पहले ही कर ली अपनी मौत की तैयारी, बोला- मेरे मरने के बाद...

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 30 Jan, 2026 06:59 PM
इस मशहूर एक्टर ने पहले ही कर ली अपनी मौत की तैयारी, बोला- मेरे मरने के बाद...

नारी डेस्क: हॉन्ग कॉन्ग के एक्शन स्टार जैकी चैन 71 ने बताया है कि उन्होंने पहले ही एक पर्सनल 'फेयरवेल सॉन्ग' रिकॉर्ड कर लिया है, जिसे उनकी मौत के बाद ही रिलीज़ किया जाएगा। वेटरन एक्टर ने अपनी लेटेस्ट फिल्म 'अनएक्सपेक्टेड फैमिली' के बीजिंग प्रीमियर में यह खुलासा किया। इस घोषणा के बाद इंटरनेशनल मीडिया में सेलिब्रिटी की विरासत और कलाकार अपने फैंस को आखिरी मैसेज कैसे देते हैं, इस पर चर्चा शुरू हो गई है।

PunjabKesari
चैन ने कहा कि गाना रिकॉर्ड करने का फैसला उनकी पर्सनल ज़िंदगी में हाल ही में हुए नुकसान से प्रभावित था, जिसमें करीबी दोस्तों और इंडस्ट्री के साथियों की मौतें शामिल हैं, जिससे उन्हें ज़िंदगी, उम्र बढ़ने और मौत के बारे में सोचने पर मजबूर होना पड़ा। उन्होंने इस ट्रैक को अपने प्रियजनों और दर्शकों के लिए एक मैसेज बताया, जो उनकी मौत के बाद रिलीज़ होने तक प्राइवेट रहेगा। चैन ने इवेंट में गाने के बारे में कोई भी डिटेल या लिरिक्स शेयर करने से मना कर दिया, यह कहते हुए कि इसे पब्लिक में गाने से 'लोग रो पड़ेंगे।'

PunjabKesari
 यह खुलासा चैन की अपने करियर और जिंदगी के बारे में बदलते नज़रिए पर की गई टिप्पणियों के साथ हुआ। अनएक्सपेक्टेड फैमिली - एक ड्रामा फिल्म जिसमें वह अल्ज़ाइमर बीमारी वाले एक बुज़ुर्ग व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं - के प्रीमियर पर, चैन ने अपने लंबे समय से चले आ रहे एक्शन हीरो की इमेज से बाहर निकलकर ज़्यादा अलग-अलग तरह के रोल करने की बात कही। फिल्म के प्रमोशनल इंटरव्यू में, उन्होंने बताया कि हाल के पर्सनल बदलावों ने उनके क्रिएटिव फैसलों और प्राथमिकताओं को कैसे आकार दिया है।
 

Related News