23 DECMONDAY2024 12:19:53 PM
Nari

अनोखी प्रेम कहानी! इस महिला को हुआ अपने फोन चोर से प्यार, 2 साल से कर रही हैं डेट

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 27 Jul, 2023 04:29 PM
अनोखी प्रेम कहानी! इस महिला को हुआ अपने फोन चोर से प्यार, 2 साल से कर रही हैं डेट

आजकल कई तरह की लव स्टोरीज सुनने को मिल रही है। कोई प्यार के लिए बॉर्डर पार कर रहा है  तो कोई सात समंदर पार कर अपने प्यार से शादी करने आ रहा है। वहीं अब ब्राजील में भी एक अनोखा प्यार का मामला सामने आया है जिसमें अक महिला को अपने फोन चोर से ही प्यार हो गया। इस महिला का नाम है Emanuela और इस कपल की लव स्टोरी सोशल मीडिया में खूब सुर्खियों बटोर रही हैं। बता दें दोनों की लव स्टोरी फोन चोरी होने के साथ शुरू हुई।

PunjabKesari

फोन चोर से हुआ प्यार

Emanuela ने इस बारे में खुद एक इंटरव्यू में बात की। वो कहती हैं, वो आदमी जिसने मेरा फोन चुराया था, वही बाद में मेरा बॉयफ्रेंड बन गया। वहीं फोन चोर में बताया, ,जब मैंने फोन पर उसकी तस्वीर देखी, तो मैंने खुद ने कहा कितनी खूबसूरत लड़की है और मुझे उसके फोन चुराने का पछतावा होने लगा।'

PunjabKesari

दो साल से कर रहे हैं डेट

दोनों दो साल से रिश्ते में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हई ये लव स्टोरी लोगों को बहुत पसंद आ रही है और तरह- तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
 

Related News