बढ़ती ब्यूटी इंडस्ट्री ने महिलाओं के ब्यूटी standard के लिए एक बेंचमार्क सेट कर दिया। शरीर के किसी भी अंग में बालों का होना unhygienic माना जाता है। ये ही वजह है कि महिलाएं दर्द सहकर भी शरीर के हर अंग से बाल हटाती हैं आईब्रो और अपर लिप्स के अलावा इसमें प्राइवेट पार्ट भी शामिल हैं। वैक्सिंग और हेयर रिमूवल क्रीम की मदद से प्यूबिक हेयर हटाए जाते हैं। महिलाओं का जहां मानना है कि ये हाइजीन मेंनटेन करने का तरीका, लेकिन ये कितना सही है, आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स की राय...
क्या सच में Hygienic होता है प्राइवेट पार्ट से बाल हटाना
एक्सपर्ट्स की मानें तो हाइजीन और प्यूबिक हेयर का कोई लेना देना नहीं है। दरअसल, महिलाओं का प्राइवेट पार्ट खुला होता है और यहां पर मौजूद बाल प्रोटेक्शन का काम करते हैं। कई महिलाएं अपने पार्टनर को इंप्रेस करने और बॉडी को खूबसूरत दिखाने के लिए प्यूबिक हेयर रिमूव करती हैं।
यहां जान लें प्यूबिक हेयर हटाने से पहले इसके नुकसान
इंफेक्शन
प्यूबिक हेयर प्राइवेट पार्ट को प्रोटेक्शन देने का काम करते हैं। इसलिए इसे हटाने से इंफेक्शन का खतरा रहता है। कई सारे बैक्टीरिया प्राइवेट पार्ट में प्रवेश कर सकते हैं। वहीं हेयर रिम्बूल क्रीम में मौजूद केमिकल से भी इंफेक्शन हो सकता है।
रैशेज और जलन
कई बार हेयर रिमूवल क्रीम प्राइवेट पार्ट का पीएच लेवल बिगाड़ देती है, जिससे ड्राइनेस, रैशेज, खुजली और जलन जैसी समस्या हो सकती है।
फोड़े या घाव
प्यूबिक हेयर हटाने के लिए इस्तेमाल किए गए रेजर या क्रीम महिलाओं को फोड़े और घाव जैसी समस्या दे सकती है। वहीं साफ प्राइवेट पार्ट में पसीना भी आता है, जिससे भी घाव हो सकता है।
प्यूबिक हेयर हटाते हुए रखें इन बातों का ध्यान
- प्यूबिक हेयर हटाने से पहले प्राइवेट पार्ट और रेजर को अच्छे से धोएं। इससे इंफेक्शन का खतरा कम हो जाता है।
- प्राइवेट पार्ट से बाल हटाते हुए शीशा पास रखें, ताकि आप आसानी से देखकर हटा पाएं और कहीं कट न लगे।
- बाल हटाने के बाद प्राइवेट पार्ट पर अच्छे से मॉश्चराइजर लगाएं। इससे स्किन में इरीटेशन नहीं होगा और नमी बनी रहेगी।