23 DECMONDAY2024 1:34:35 PM
Nari

किचन को रखें Corona Free

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 16 Mar, 2020 02:45 PM
किचन को रखें Corona Free

हर गृहिणी को अपना किचन परफेक्ट चाहिए होता है। किचन का हर कोना खूबसूरत और साफ जरूर होना चाहिए। लेकिन आजकल कोरोना का कहर इतना बढ़ गया है कि हर कोई सावधानियां बरतने में लगा हुआ है। मगर इस बात से सबसे ज्यादा दुविधा में एक मां ही है। बच्चों से लेकर परिवार की चिंता उन्हें सताती रहती है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ टिप्स लाए है जो आपके किचन को Corona Free बनाएंगे। 

किचन को रखें साफ 

PunjabKesari
लाइटिंग होनी चाहिए ज्यादा 

PunjabKesari
बाउल्स और कटलरी को करें बॉक्स में बंद 

PunjabKesari
पौधे लगा कर फ्रेश हवा को करें घर में कैद 

PunjabKesari
सैनिटाइजर का बॉक्स रखें घर में 

PunjabKesari
किचन शेल्फ को अल्कोहल या सैनिटाइजर से साफ करें

PunjabKesari
मास्क पहनकर ही खाना बनाए 

PunjabKesari
दरवाजों व वाटर टैप्स को हाथ लगाने के लिए घर में भी ग्लव्स पहना जा सकता है 

PunjabKesari
कीटाणुनाशक स्प्रे का करें यूज 

PunjabKesari
फल और सब्जियां अच्छे से धो कर ही पकाएं 

PunjabKesari
इस्तेमाल किए हुए नैपकिन, टिश्यू पेपर खुले में न फैंकें

Related News