22 DECSUNDAY2024 6:56:25 PM
Nari

कैमिकल नहीं ट्राई करें ये नेचुरल Hair Mask, हेयर स्पा जैसे मिलेंगे फायदे

  • Edited By neetu,
  • Updated: 04 Oct, 2021 10:00 AM
कैमिकल नहीं ट्राई करें ये नेचुरल Hair Mask, हेयर स्पा जैसे मिलेंगे फायदे

मौसम में बदलाव आ गया है। वहीं सर्दियों दौरान बालों में रूखापन व डैंड्रफ बढ़ने लगता है। तेल व शैंपू लगाने के बाद भी बाल ड्राई, बेजान नजर आने लगते हैं। ऐसी परिस्थिति में आप होममेड हेयर मास्क ट्राई कर सकती है। ये आपके बालों को हेयर स्पा जैसा फायदा देंगे। इससे आपके बालों को पोषण मिलेगा। बाल जड़ों से मजबूत होंगे। ऐसे में आपके बाल साफ, घने, लंबे, मुलायम व शाइनी नजर आएंगे। चलिए जानते हैं होममेड हेयर मास्क बनाने व लगाने का तरीका...

शहद-दही हेयर मास्क

रूखे व बेजान बालों के लिए शहद-दही हेयर मास्क बेस्ट माना जाता है। इससे बालों को जड़ों से पोषण मिलेगा। डैमेज बाल रिपेयर होंगे। बालों का रूखापन दूर होकर ये सुंदर, घने, मुलायम व शाइनी नजर आएंगे।

PunjabKesari

ऐसे करें इस्तेमाल

इसके लिए 1-1 बड़ा चम्मच शहद और जैतून तेल हल्का गर्म करें। अब इसे एक कटोरी में डालें। इसमें 2 बड़े चम्मच दही मिलाकर बालों पर निचली तरफ से शुरू करके लगाएं। 30 मिनट तक इसे लगा रहने दें। बाद में माइल्ड शैंपू बाल धोकर सुखा लें।

नारियल दूध-ऑलिव ऑयल

बालों को पोषित करने के लिए आप नारियल दूध-जैतून तेल से हेयर मास्क बनाकर लगा सकती है। इससे रूखे-बेजान बाल रिपेयर होंगे। बालों का रूखापन, टूटना, उलझना बंद होगा। साथ ही बालों को तेजी से बढ़ने में मदद मिलेगी।

PunjabKesari

ऐसे करें इस्तेमाल

इसके लिए एक कटोरी में 1/4 मात्रा नारियल दूध और 1/2 बड़ा चम्मच जैतून तेल मिलाएं। तैयार पेस्ट को स्कैल्प से पूरे बालों पर लगाएं। इसे बालों पर अच्छे से लगाने के लिए कंघी का इस्तेमाल करें। फिर गर्म तौलिया से बालों को 20 मिनट तक लपेट लें। बाद में माइल्ड शैंपू से बाल धोएं।


अंडा-मेयोनीज हेयर मास्क

अंडे में मौजूद प्रोटीन बालों को रिपेयर करने में मदद करता है।‌‌‌ मेयोनीज बालों का रूखापन दूर करके उसे मुलायम व शाइनी बनाता है।

PunjabKesari

ऐसे करें इस्तेमाल

एक बाउल में 5 छोटे चम्मच मेयोनीज, 2 कच्चे अंडे मिलाएं। अब इसमें 1-1 बड़ा चम्मच सेब का सिरका और जैतून तेल मिलाएं। तैयार हेयर मास्क को स्कैल्प से पूरे बालों पर 20 मिनट तक लगाएं। बाद में माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें।


 
नोट- आप इनमें से किसी भी सामग्री अपने बालों की लेंथ के हिसाब से कम या ज्यादा कर सकती हैं।

Related News