31 DECTUESDAY2024 8:50:52 PM
Nari

Met Gala:  इन मशहूर सेलेब्स ने किया स्टाइलिश डेब्यू, Hot लुक पर डालें एक नजर

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 07 May, 2022 10:17 AM
Met Gala:  इन मशहूर सेलेब्स ने किया स्टाइलिश डेब्यू, Hot लुक पर डालें एक नजर

दुनिया का सबसे पॉपुलर फैशन इवेंट मेट गाला 2022 में हर बार की तरह इस बार भी सितारों की महफिल जमी।  इस इवेंट में म्यूजिक इंडस्ट्री, फैशन और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की मशहूर हस्त‍ियां शिरकत करती हैं। हर किसी का अपना- अपना अंदाज होता है। कारा डेलेविंगने ने जहां Met Gala में टॉपलेस पहुंचर आग लगा दी तो वहीं किम कर्दाश‍ियां ने करोड़ों की आउटफिट पहनकर लाइमलाइट लूट ली। इन सब के अलावा कई मेहमान ऐसे भी थे जिन्होंने  पहली बार अपनी उपस्थित दर्ज करवाई। जानें कौन-कौन हे इस लिस्ट में शामिल और कैसा रहा उनका लुक।

PunjabKesari

खोले कार्दशियन का लुक काफी बोल्ड था

PunjabKesari
रैपर बैड बनी ने बरबेरी लेबल के बॉयलर सूट कैरी किया था

PunjabKesari

सिडनी स्वीनी वाइट आउटफिट में  किसी परी से कम नहीं लग रही थी। 

PunjabKesari
फोएबे ब्रेजर्स ने अपने आउटफिट को  झुमके, गहरे रंग की लिपस्टिक और काले नाखून के साथ कंप्लीट किया था।

PunjabKesari
ग्लेन क्लोज़ का Allover पिंक लुक काफी कमाल का था। 

PunjabKesari

शीयर ब्लैक गाउन में फोएबे डायनेवोर की अदाएं देखने लायक थी। 

PunjabKesari
निकोला कफ़लान ब्लैक और पिंक आउटफिट में बेहद प्यारी नजर आई।

PunjabKesari
मैक्सी स्कर्ट के साथ गोल्ड मेटैलिक बस्टियर में सिमोन एशले का लुक काफी ग्लैमरस था 

PunjabKesari
प्रिसिला प्रेस्ली काले रंग के प्रादा सूट में नजर आई

PunjabKesari

डेनी बेंटोनो की shaded पोशाक ने "गिल्डेड ग्लैमर" ड्रेस कोड का पूरी तरह से पालन किया। 

 

Related News