05 DECFRIDAY2025 10:56:22 PM
Nari

फिर एक दूसरे के करीब आए  Ex Lovers अभिषेक और ईशा, लोग बोले- फिल्म सैयारा का है असर

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 29 Jul, 2025 12:45 PM
फिर एक दूसरे के करीब आए  Ex Lovers अभिषेक और ईशा, लोग बोले- फिल्म सैयारा का है असर

नारी डेस्क: अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय बिग बॉस देखने वाले तो इस नाम से वाकिफ होंगे ही। यह दोनों अपने प्यार और फिर टकराव के कारण चर्चाओं में बने रहे।  'बिग बॉस 17' में नजर आ चुका यह कपल एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगा चुका है, पर अब लगता है कि इन दोनों के बीच की दूरियां खत्म हो गई है। हाल ही में अभिषेक और ईशा एक साथ एक कार में नजर आए। 

PunjabKesari
अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय को अपने शो 'उड़ारियां' की शूटिंग के दौरान प्यार हो गया था। वे रिलेशनशिप में थे, लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया और ईशा ने समर्थ जुरेल को डेट करना शुरू कर दिया। हालांकि, बिग बॉस 17 में आने के बाद  ईशा और समर्थ का भी ब्रेकअप हो गया। इस बीच सोमवार को पूर्व प्रेमी अभिषेक और ईशा को मुंबई में एक साथ देखा गया, और जैसे ही उन्होंने पैपराज़ी को देखा वह अपना चेहरा छुपाने लग गए। 

PunjabKesari
ऐसे में दोनों को लेकर चर्चाओं का बाजार फिर गर्म हो गया है। फैंस सोच रहे हैं कि क्या वे किसी प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं या फिर से डेट कर रहे हैं। एक नेटीजन ने कमेंट किया-, "लगता है इन दोनों ने भी सैयारा फिल्म एक साथ देख ली और फिर पैचअप कर लिया।" एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा- "अभिषेक और ईशा जिस तरह से दोनों अपना चेहरा छिपा रहे हैं..मुझे यह जोड़ी बहुत पसंद है।

PunjabKesari
एक फैन ने कमेंट किया- "दोस्तों, ये दोनों एक नए  वीडियो के लिए साथ में शूटिंग कर रहे हैं। कृपया दोनों को ट्रोल न करें। ये दोनों बस एक-दूसरे के साथ प्रोफेशनल और मैच्योर तरीके से काम करने की कोशिश कर रहे हैं। बस सकारात्मकता और प्यार फैलाएं।" बता दें कि ईशा और अभिषेक ब्रेकअप के बाद बिग बॉस 17 का हिस्सा बने थे। घर में कई बार दोनों के बीच अनबन देखने को मिली, जहां ईशा अपने एक्स  से दूर रहना चाहती थी वहीं  अभिषेक अपने प्यार को फिर मौका देना चाहते थे। 

Related News