दीपिका-रणवीर, प्रियंका-निक और अक्षय-ट्विंकल से लेकर अन्य कई टॉप स्टार्स हैं जिन्होंने अपनी मर्जी से मैरिज करवाई। मगर ऐसे भी सितारे हैं जिन्होंने मां-बाप की पसंद को अपना हमसफर चुना। अब इसे उनको मां-बाप के प्रति सम्मान कह लीजिए या संस्कारी बच्चे। चलिए जानते है उन स्टार्स के नाम जिन्होंने लव मैरिज की जगह अरेंज मैरिज को अहमियत दी।
इस लिस्ट में पहला नाम आता है शाहिद कपूर का जिनका अफेयर करीना कपूर के साथ किसी से छुपा नहीं। लेकिन फिर भी उन्होंने लव मैरिज करने की बजाए घरवालों की पसंद मीरा राजपूत से शादी की।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_37_483528801shahid-narikesari.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने 1999 में एनआरआई डॉ श्रीराम नेने से शादी। अरेंज मैरिज करने के बाद माधुरी अपनी फैमली के दूसरे देश में जाकर बस गई।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_38_597627695madhuri-narikesari.jpg)
ईशा देओल ने घरवालों के कहने पर बचपन के दोस्त भरत से 2012 में शादी की। दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे। मगर इनमें प्यार जैसा कुछ नहीं था।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_39_555650292esha-narikesari.jpg)
करण पटेल और अंकिता भार्गवा, दोनों की शादी अरेंज हुई और सक्सेस फुल भी।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_41_071455391karan-narikesari.jpg)
एक जमाना था जब विवेक ओबरॉय ऐश्वर्या राय के प्यार में पागल थे लेकिन बावजूद उन्होंने 27 अक्टूबर 2010 को प्रियंका से अरेंज मैरिज कर अपना घर बसा लिया।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_42_362407572vivek-narikesari.jpg)
बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश ने भी अरेंज मैरिज कीं। अपनी शादी की खबरों से सबको हैरान करने वाले नील नितिन फरवरी 2017 को रुक्मणी के साथ शादी कर लीं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_43_413870444neil-narikesari.jpg)
अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाले गोविंदा के कई सारे अफेयर्स रहे हैं लेकिन गोविंदा ने मां की पसंद सुनीता अहूजा से अरेंज मैरिज की।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_45_126353078govinda-narikesari.jpg)
सनी देओल ने अपने भी पिता के कहने पर पूजा देओल से शादी की। धर्मेंद्र पूजा को अपनी बहू के रूप में देखना पसंद करते थे इसलिए सनी ने पिता की इच्छा पूरी की।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_47_147457140sunny-narikesari.jpg)
बॉलीवुड के कोलावेरी डी गाने से फेमस हुए सुपरस्टार धनुष ने भी सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या के साथ अरेंज मैरिज कीं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_48_341999032dhanush-narikesari.jpg)
तो ये है वो स्टार्स कपल जिन्होंने लव के बजाए अरेंज्ड मैरिड की और साबित किया कि लव या अरेंज कुछ मैटर नहीं करता, मैटर करती है तो कपल्स के बीच की अंडरस्टेंडिंग, भरोसा और प्यार।