23 DECMONDAY2024 8:06:35 AM
Nari

डांडिया नाइट के लिए ये ब्लाउज डिजाइन हैं टॉप क्लास, सिंपल साड़ी में भी दिखेंगी अट्रैक्टिव

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 01 Oct, 2024 06:56 PM
डांडिया नाइट के लिए ये ब्लाउज डिजाइन हैं टॉप क्लास, सिंपल साड़ी में भी दिखेंगी अट्रैक्टिव

नारी डेस्क: फैंसी ब्लाउज डिज़ाइन किसी भी साड़ी या लहंगे के लुक को और अधिक आकर्षक बना सकते हैं। इन्हें सही तरीके से कैरी करना बहुत ज़रूरी है ताकि वे आपके आउटफिट को बेहतरीन बनाएं। आज हम आपको कुछ बेहतरीन फैंसी ब्लाउज डिज़ाइन आइडियाज बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप डांडिया नाइट में आसानी से पहन सकती हैं।

PunjabKesari

केप स्टाइल ब्लाउज

केप स्टाइल ब्लाउज में एक लूज फ्लोइंग फैब्रिक ब्लाउज के ऊपर जुड़ा होता है, जिससे एक रॉयल और अनोखा लुक आता है। इसे आप शादी या पार्टी में पहन सकती हैं। हालांकि  डिज़ाइन के साथ-साथ कम्फर्ट का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है। ऐसा ब्लाउज चुनें जो आपको कंफर्टेबल फील कराए।

PunjabKesari

मिरर वर्क ब्लाउज

 मिरर वर्क ब्लाउज एक क्लासिक और हमेशा ट्रेंडी डिज़ाइन है। इसे खासकर गुजराती या राजस्थानी लुक में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह किसी भी प्लेन साड़ी या लहंगे के साथ बहुत शानदार लगता है। इसमें कॉन्ट्रास्टिंग कलर्स भी अच्छे लग सकते हैं, जैसे लाल साड़ी के साथ गोल्डन ब्लाउज या ब्लैक साड़ी के साथ सिल्वर ब्लाउज।

PunjabKesari

बोट नेक ब्लाउज

बोट नेक ब्लाउजसिंपल और एलिगेंट लुक के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है। इसे साड़ी या लहंगे के साथ पहनकर आप एक सॉफिस्टिकेटेड और मॉडर्न लुक पा सकती हैं। आप इसे सीक्विन या मिरर वर्क के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

PunjabKesari

हॉल्टर नेक ब्लाउज

 हॉल्टर नेक ब्लाउज एक बोल्ड और ग्लैमरस डिज़ाइन है। यह डिज़ाइन बैकलेस या हाई बैक स्टाइल में भी आ सकता है। यह डिज़ाइन खासकर तब अच्छा लगता है जब आपको अपनी जूलरी और साड़ी की सादगी को ब्लाउज से बैलेंस करना हो। अगर ब्लाउज हैवी है, तो सिंपल ज्वेलरी पहनें। अगर ब्लाउज प्लेन है, तो इसे हैवी नेकपीस या इयररिंग्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

PunjabKesari

पेप्लम स्टाइल ब्लाउज

पेप्लम स्टाइल ब्लाउज कमर पर थोड़ा फ्लेयर देकर तैयार किया जाता है। यह डिज़ाइन आधुनिक और स्टाइलिश दिखता है, खासकर लहंगे के साथ। यह ब्लाउज स्लिम फिटिंग साड़ी के साथ भी अच्छा लगता है।

PunjabKesari
जैकेट स्टाइल ब्लाउज

 जैकेट स्टाइल ब्लाउज एक मॉडर्न और फैशनेबल डिज़ाइन है। इसमें एक जैकेट जैसा लुक दिया जाता है, जो साड़ी या लहंगे के साथ स्टाइलिश और अनोखा दिखता है। आप इसे फ्लोरल या एम्ब्रॉइडरी के साथ बनवा सकती हैं।

PunjabKesari

रफल्ड स्लीव्स ब्लाउज

 रफल्स ब्लाउज डिज़ाइन में स्लीव्स पर फ्लोइंग रफल्स जोड़ी जाती हैं, जिससे एक ड्रामेटिक और स्टाइलिश लुक बनता है। यह डिज़ाइन आजकल बहुत ट्रेंड में है और इसे आप लाइट वेट साड़ी के साथ पहन सकती हैं।


अपने बॉडी टाइप के अनुसार चुनें ब्लाउज

ब्लाउज डिज़ाइन चुनते समय अपने बॉडी टाइप को ध्यान में रखें।  यदि आपका शरीर पतला है, तो डीप नेक या स्लीवलेस ब्लाउज अच्छे लग सकते हैं। अगर आप थोड़ी भारी हैं, तो हाई नेक या एल्बो लेंथ स्लीव्स वाले ब्लाउज चुनें। इससे आपको एक संतुलित लुक मिलेगा।


इन बातों का भी रखें ख्याल

   - डिज़ाइन के साथ-साथ कम्फर्ट का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है। ऐसा ब्लाउज चुनें जो आपको कंफर्टेबल फील कराए।
   - ज़्यादा टाइट ब्लाउज पहनने से असहजता हो सकती है, इसलिए सही फिटिंग के ब्लाउज का चयन करें।
   - अगर आपकी साड़ी या लहंगा भारी है, तो ब्लाउज पर हल्की एम्ब्रॉइडरी चुनें ताकि लुक संतुलित रहे।
   - अगर आपका ब्लाउज बहुत डिज़ाइनर है, तो हेयरस्टाइल को सिंपल रखें।
 

Related News