11 JANSATURDAY2025 12:24:03 AM
Nari

आप तो ऐसे ना थे! ये 7 संकेत बताते हैं की पति नहीं करते आपसे प्यार

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 19 Oct, 2023 03:32 PM
आप तो ऐसे ना थे! ये 7 संकेत बताते हैं की पति नहीं करते आपसे प्यार

पति- पत्नी के रिश्तों की डोर बहुत नाजुक होती है। इसमें हर कदम बहुत ही सावधानी से साथ रखना पड़ता है और बहुत सारी चीजों में बैलेंस भी बना कर रखना पड़ता है। हालांकि एक गलत कदम से भी पार्टनर आपसे दूर हो सकता है। अगर आपको महसूस हो रहा है कि पार्टनर से आपका कनेक्शन टूट गया है या वो आपसे प्यार नहीं करते हैं तो उसके ये 7 संकेत हो सकते हैं....

रिश्ते में सिर्फ मैं का भाव

आपका पति अगर रिश्ते में सिर्फ अपनी चलाने की कोशिश करता है और अपनी ही बातों का ज्यादा महत्व देता है जो साफ है कि वो आपके विचारों की परवाह नहीं करता है।

मेड की तरह ट्रीट करना

वो आपको किसी मेड की तरह ट्रीट  करते हैं। यानी उन्हें आपसे बस समनय पर खाना, धुले हुए कपड़े, साफ घर आदि चीजें चाहिए।

PunjabKesari

बात करनें में इंटरेस्ट ना होना

आपके पति अगर आपसे बात करने में कोई इंटरेस्ट नहीं दिखाते और हर समय मोबाइल पर ही समय बिताते हैं तो समझ जाएं उनको आपसे लगाव नहीं है।

बीमार होने पर भी परवाह न करना

आपकी तबीयत ठीर नहीं है, लेकिन इसके बाद भी आपके पति को आपकी परवाह नहीं है, तो समझना मुश्किल नहीं है कि वो आपसे प्यार नहीं करते हैं। 

झगड़े होना आम बात

छोटी- छोटी बातों पर हमेशा झगड़ा करना, और आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने में कोई भी परेशानी नहीं होना।

PunjabKesari

कमी निकालना और नीचा दिखाना

वो आपके काम से लेकर आपके लुक्स तक में कमी निकालता है और खुद को आप से बेहतर समझता है, तो ये चीजें दिखाती हैं कि उनके दिल में आपके लिए इमोशन्स नहीं है।

प्लानिंग में आप नहीं है शामिल

आपके पति अपना प्यूचर प्लान करें, लेकिन इसमें वो न तो आपको साथ लेकर चलें और ना ही शामिल करें, तो साफ दिखता है कि उनकी लाइफ में आपके लिए कोई जगह नहीं है।

PunjabKesari

Related News