22 DECSUNDAY2024 9:12:27 PM
Nari

दूसरी वैक्सीन और Booster Dose के बीच होगा लंबा गैप, करना पड़ सकता है 12 महीने का इंतजार

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 27 Dec, 2021 01:39 PM
दूसरी वैक्सीन और Booster Dose के बीच होगा लंबा गैप, करना पड़ सकता है 12 महीने का इंतजार

कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी और तीसरी खुराक जिसे ‘‘बूस्टर डोज” कहा जा रहा है, के बीच का अंतराल नौ से 12 माह हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम  संबोधन में  15-18 वर्ष के बच्चों के लिए कोविड-19 वैक्सीन और  60 साल से ऊपर के लोगों को बूस्टर डोज़ दिए जाने का एलान किया था। अब खबर है कि दूसरी डोज और बूस्टर के बीच 9 से 12 महीने का गैप रखा जा सकता है। 


बच्चों को 3 जनवरी से लगेगी वैक्सीन

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि  भारत के टीकाकरण कार्यक्रम में वर्तमान में उपयोग किए जा रहे टीकों - कोविशील्ड और कोवैक्सिन के लिए अंतराल की बारीकियों पर काम किया जा रहा है और इस पर अंतिम निर्णय जल्द ही लिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी कि  किशोरों के लिए कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण तीन जनवरी से शुरू होगा, जबकि स्वास्थ्य देखभाल और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के लिए "एहतियाती खुराक" 10 जनवरी से दी जाएगी।


60 वर्ष से उपर वालों को लगेगी बूस्टर खुराक

यह फैसला कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से जुड़े कोविड मामले बढ़ने के बीच आया है। मोदी ने कहा था कि एहतियाती खुराक अगले साल 10 जनवरी से 60 वर्ष से अधिक उम्र के और अन्य गंभीर बीमारी वाले नागरिकों को उनके डॉक्टर की सलाह पर दी जाएगी। एहतियाती खुराक पूरी तरह से टीकाकरण के लिए टीके की तीसरी खुराक को दर्शाती है, लेकिन मोदी ने "बूस्टर खुराक" शब्द का उपयोग करने से परहेज किया, जैसा कि आमतौर पर कहा जाता है।

 

नौ से 12 महीने का हो सकता है अंतर 

सूत्रों की मानें तो टीकाकरण विभाग और टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) द्वारा इन विषयों पर चर्चा करने के साथ कोविड टीके की दूसरी और एहतियाती खुराक के बीच का अंतर नौ से 12 महीने होने की संभावना है। भारत की 61 प्रतिशत से अधिक वयस्क आबादी को टीके की दोनों खुराकें मिल चुकी हैं। इसी तरह, लगभग 90 प्रतिशत वयस्क आबादी को पहली खुराक मिल चुकी है।

Related News