11 JULFRIDAY2025 4:58:09 AM
Nari

कल रात जम्मू- कश्मीर में न ड्रोन अटैक और न गोलाबारी, सेना ने आज सुबह दी अच्छी खबर

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 12 May, 2025 08:53 AM
कल रात जम्मू- कश्मीर में न ड्रोन अटैक और न गोलाबारी, सेना ने आज सुबह दी अच्छी खबर

नारी डेस्क:  भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच सैन्य कारर्वाई रोकने को लेकर बनी सहमति के बाद रविवार रात जम्मू- कश्मीर और सीमा पर शांति रही। सेना ने सोमवार सुबह बताया कि जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में रात काफी हद तक शांतिपूर्ण रही। किसी भी तरह की घटना की सूचना नहीं मिली है। 


सेना ने कहा है कि हाल के दिनों में यह पहली रात्रि है, जब सीमाओं पर शांति रही। उल्लेखनीय है कि पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 100 से अधिक आतंकवादियों के मारे जाने के बाद से पाकिस्तान भारत के नागरिक और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर हमके कर रहा था। भारतीय सेनाओं की जोरदार जवाबी कारर्वाई से हताश पाकिस्तान ने शनिवार शाम से सैन्य कारर्वाई रोकने की पेशकश की थी। इसके बाद से सीमा पर सैन्य कारर्वाई बंद थी। 

वहीं इससे पहले  महानिदेशक नौसेना संचालन वाइस एडमिरल ए एन प्रमोद ने रविवार को कहा कि भारतीय नौसेना के पास पूर्ण समुद्री प्रभुत्व है और ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान की ओर से किसी भी उकसावे के जवाब में जोरदार हमला करने के लिए तैयार है। वाइस एडमिरल प्रमोद ने पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा था- "इस बार, अगर पाकिस्तान ने कोई कार्रवाई करने की हिम्मत की, तो पाकिस्तान जानता है कि हम क्या करने जा रहे हैं, बस इतना ही,"।

Related News