25 JUNWEDNESDAY2025 8:02:09 AM
Nari

सेना में शामिल होना चाहता है पहलगाम में पिता को खोने वाला बेटा, बोला- मुझे लेना है आतंकियों से बदला

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 08 May, 2025 06:04 PM
सेना में शामिल होना चाहता है पहलगाम में पिता को खोने वाला बेटा, बोला- मुझे लेना है आतंकियों से बदला

नारी डेस्क: पहलगाम आतंकी हमले में अपने पिता को गंवा चुके नौ वर्षीय तनुज कुमार सतपथी ने कहा कि वह पाकिस्तानी आतंकवादियों से लड़ने के लिए भारतीय सेना में भर्ती होना चाहता है। तनुज के पिता प्रशांत सतपथी 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों में शामिल थे। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर' के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया भी अदा किया है। 

PunjabKesari
ओडिशा के बालासोर जिले में अपने घर पर संवाददाताओं से बात करते हुए तनुज ने कहा कि अगर उसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने का मौका मिला तो वह उनसे यह सुनिश्चित करने के लिए कहेगा कि उसके जैसे किसी भी बच्चे के सिर से पिता का साया ना उठे। उसने कहा- ‘‘मैंने सेना में शामिल होने का फैसला किया है, क्योंकि इसने मेरे पिता की मौत का बदला लिया है।'' तनुज ने ‘ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र करते हुए कहा- ‘‘हम बुधवार सुबह से ही समाचार देख रहे हैं और इससे मेरी मां और मुझे बहुत सुकून मिला है। हमें अपनी सेना पर गर्व है।'' 

PunjabKesari

पीड़ित के बेटे ने कहा-  ‘‘सेना शुरू से ही उसके और उसकी मां के साथ है। आखिरकार उन्होंने बदला ले लिया। इसलिए मैं निश्चित रूप से सेना में शामिल होऊंगा। मैं पूरी लगन से पढ़ाई करूंगा ताकि मैं सेना में जगह पा सकूं और पाकिस्तान और उसके आतंकवादियों से लड़ सकूं। अगर मुझे प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का मौका मिलता है तो मैं उनसे कहूंगा कि वह सुनिश्चित करें कि मेरे जैसा कोई भी लड़का पिता के साए से वंचित ना होने पाए। अब मैं एक बेटे के लिए पिता की अहमियत को महसूस करता हूं।'' तनुज ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी से भी कहेगा कि वह पहलगाम जैसे स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराएं और भारतीय सरजमीं पर आतंकवादियों को ना आने दें। 

PunjabKesari
पहलगाम में हुई भयावह घटना को याद करते हुए तनुज ने कहा कि आतंकवादियों ने उसके पिता को उस समय गोली मार दी, जब वे एक पहाड़ी से नीचे उतर रहे थे। उसने कहा- ‘‘वे तुरंत गिर पड़े। मेरी मां और मैं उनकी ओर दौड़े और पाया कि उनके सिर से खून बह रहा था। जब मेरी मां ने पूछा कि क्या उन्हें पानी चाहिए, तो उन्होंने कहा, हां। मैंने उन्हें पानी दिया।'' यह पूछे जाने पर कि क्या आतंकवादियों ने उसके पिता को मारने से पहले उनसे कुछ जानना चाहा था, तनुज ने कहा, ‘‘नहीं, लेकिन मैंने उन्हें दूसरों से उनके धर्म के बारे में पूछते देखा है।'' उसे यह भी याद आया कि घटना के बाद उसने अपनी मां की किस तरह से देखभाल की। तनुज की मां प्रिया दर्शिनी ने कहा कि वह अपने बेटे की इच्छा पूरी करने के लिए कुछ भी करेंगी। उन्होंने कहा कि अगर वह सेना में शामिल होना चाहता है, तो वह उसे इस तरह से तैयार करेंगी। 
 

Related News