सोफा सेट किसी भी घर के इंटीरियर डेकोरेशन का मुख्य हिस्सा होता है। इसलिए इसकी देखभाल करना बहुत जरूरी है। क्योंकि अगर ये ज्यादा गंदे हो जाए तो इन्हें साफ करना मुशकिल हो जाता है। अकसर हम बैठने और सोने के लिए ज्यादातर सोफे का इस्तेमाल करते है। साथ ही घर पर जब कोई मेहमान आता है तो वो सोफे पर बैठता हैं। इस हिसाब से देखें तो सोफे का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है। वैसे देखा जाए तो सोफा आपके घर का पहला इम्प्रैशन होता है। इसलिए यह जरूरी है कि यह हमेशा साफ और स्वच्छ रहे। ऐसे में आज हम आपको घर पर सोफा साफ करने का एक बहुत ही सस्ता तरीका बता रहे हैं। तो चलिए जानते है उसके बारे में।
सामग्री
बाउल
बेकिंग सोडा
लिक्विड सोप
साफ कपड़ा
सोफे को साफ करने का तरीका
1 सोफे को साफ करने के लिए सबसे पहले एक बाउल में पानी डाले।
2 इसके बाद उसमें बेकिंग सोडा के साथ लिक्विड सोप मिलाएं।
3 जब बाउल में झाग आने लगे तो उसमें एक साफ कपड़ा डिप करें।
4 इसके बाद उसे निचोड़कर बाहर निकाल ले और बाउल को खाली कर दें।
5 फिर उस कपड़े को बाउल के ऊपर अच्छे से कवर करें।
6 इसके बाद उस बाउल को वहां रगड़े जहा आपको लगे सोफा गंदा है।