23 DECMONDAY2024 8:52:25 AM
Nari

ये पानी की बूंदे तुझे ही तो ढूंढे...भारी बारिश में सात फेरे लेकर कपल ने बनाया वेडिंग को Magical!

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 08 May, 2023 01:06 PM
ये पानी की बूंदे तुझे ही तो ढूंढे...भारी बारिश में सात फेरे लेकर कपल ने बनाया वेडिंग को Magical!

फर्ज कीजिए कि आप अपनी लव ऑफ दी लाइफ से शादी करने वाले हैं तो अचानक से बारिश आ जाए। हर कोई ऐसी परिस्थिति में बारिश के रुकने का इंतजार करेगा और फिर शादी की रस्मों को आगे बढ़ाएगा।  लेकिन हर कोई शयाद इतना इंतजार नहीं कर सकता, इसलिए ऐसी स्थिति में एक जोड़े ने बारिश के बीच में शादी करने का फैसला लिया।

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें एक कपल बारिश के बीच में ही मंडप की तरफ बढ़ रहा है। वीडियो में ये भी देखा सकता है कि डांसर्स भी बारिश की परवाह किए बिना खुशी से नाचते हुए  दुल्हा-दुल्हन का बहुत अच्छे से स्वागत कर रहे हैं। ऐसा नजारा हर रोज देखने को नहीं मिलता, जिस वजह से यूजर्स जमकर वीडियो की की तारीफ कर रहे हैं। ये एक बेहद ही सुंदर द्दश्य है।

PunjabKesari

इस वीडियो को अभी तक 4.1 मिलियन लोग देख चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोग दुल्हा-दुल्हन के जज्बे की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'नेचर ने भी इनके मिलन को सेलिब्रेट किया'।

PunjabKesari

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'क्या शादी थी ये!'

PunjabKesari

वहीं एक यूजर ने डांसर की तारीफ की- 'डांसर बेहतरीन काम कर रहे हैं' । वहीं एक अन्य ने कहा 'इस शादी में देवताओं का भी आशीर्वाद है'।

PunjabKesari

Related News