22 DECSUNDAY2024 10:24:40 PM
Nari

सिंपल सलाद खाकर हो चुके हैं बोर तो ट्राई करें Raw Mango Salad

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 22 May, 2020 02:36 PM
सिंपल सलाद खाकर हो चुके हैं बोर तो ट्राई करें Raw Mango Salad

अगर आप भी एक ही तरह का सैलेड खाकर बोर हो गए हैं तो आज हम आपके लिए रिफ्रेशिंग थाई रॉ मैंगो सैलेड की रेसिपी लेकर आए हैं। चलिए आपको बताते हैं इसे बनाने की आसान रेसिपी....

सामग्रीः

कची अम्बी - 1 1/2 कप (कटी हुई)
लेटस (lettuce) - 1/3 कप
पीली शिमला मिर्च - 1/2 (कटी हुई)
लाल शिमला मिर्च - 1/2 (कटी हुई)
हरी शिमला मिर्च - 1/2 (कटी हुई)
प्याज - 1 (पतला स्लाइस में कटा हुआ)
पुदीने की पत्तियां - 1/4 कप
नींबू का रस - 1/2
हनी चिल्ली सॉस - 3 टेबलस्पून
सोया - 1 टेबलस्पून
मूंगफली - 1/2 कप (रोस्टेटिड व कद्दूकस की हुई)
हरा धनिया - गार्निश के लिए
एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल - 1 टेबलस्पून
नमक - स्वादअनुसार
लाल मिर्च - स्वादअनुसार

Spicy green mango salad with smoked fish recipe | BBC Good Food

बनाने की विधिः

1. एक गिलास में सभी सॉस, तेल, जूस, नमक और काली मिर्च डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
2. सारी सब्जियों को सर्विंग प्लेट पर डालकर मिक्स करें।
3. ऊपर से ड्रेसिंग डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
4. अब इसे फ्रेश धनिया और मूंगफली के साथ गार्निश करें।
5. लीजिए आपका थाई रॉ मैंगो सैलेड बनकर तैयार है।

Vietnamese Green Mango Salad with Shrimp (Gỏi Xoài)

Related News