22 DECSUNDAY2024 9:13:48 PM
Nari

Evergreen Fashion! टैंपल कमरबंध ज्वैलरी के यूनिक डिजाइन्स

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 02 Oct, 2020 02:56 PM
Evergreen Fashion! टैंपल कमरबंध ज्वैलरी के यूनिक डिजाइन्स

भारतीय शादी, फैमिली फंक्शन में आऊटफिट्स के साथ ज्वैलरी की खास अमियत रखती हैं, जिसमें कमरबंध या साड़ी के साड़ी के साथ बांधने वाली बेल्ट भी एक है। कपड़ों की तरह ज्वैलरी का ट्रेंड भी हर सीजन में बदलता रहता है। कमरबंध या साड़ी की बेल्ट में इन दिनों टैंपल मोटिफ्स का क्रेज देखने को मिल रहा है। टैंपल ज्वैलरी की बात करें तो उसका ट्रेंड हमेशा एवरग्रीन रहता है। मेटल के बजाए इन दिनों गोल्ड टैंपल कमरबंध ट्रेंड में है, जो दुल्हन की ग्रेस बढ़ा देंगे। हालांकि आप चाहें तो इन्हें शादी या फैमिली फंक्शन पर भी ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

अगर आप भी अपनी ब्राइडल लुक में कुछ डिफरेंट करना चाहती हैं तो साउथ इंडियन कल्चर की यह हैरीटेज ज्वैलरी ट्राई कर सकते हैं। चलिए हम आपको टैंपल कमरबंध के कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स दिखाते हैं, जिनसे आप आइडियाज ले सकती हैं।

PunjabKesari

अब टैंपल कमरबंध या बेल्ट के मोटिफ्स में देवी-देवताओं और नेचुरल ऑब्जेक्ट्स की कृतियां भी बनाई जा रही हैं, जो दुल्हनों के बीच काफी फेमस हो रही हैं।

PunjabKesari

आप सिर्फ कमरबंध या नेकलेस ही नहीं बल्कि टैंपल स्टाइल की माथापट्टी और कानफूल भी ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News