शिक्षा के मंदिर में एक शिक्षक इस कदर शैतान बन गया कि उसने एक छात्र की जान ही ले ली। 7वीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने होमवर्क नहीं किया था, ऐसे मे शिक्षक इस कदर नाराज हुआ कि बेरहमी से पीट-पीटकर उसकी हत्या ही कर डाली।
7वीं कक्षा में पढ़ता था बच्चा
ये घटना है राजस्थान के चूरू जिले की। कोलासर गांव का रहने वाला 13 साल का गणेश एक निजी स्कूल में 7वीं कक्षा में पढ़ता था। एक दिन वह होमवर्क कर के स्कूल नहीं गया, इसी बात को लेकर टीचर ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। उसने बच्चे को जमीन पर पटक-पटककर लात-घूंसों से मारा। वह तब तक बच्चे को मारता रहा, जब तक वह बेहोश नहीं हुआ।
पुलिस ने टभ्चर को किया गिरफ्तार
बेरहमी से पीटने के चलते बच्चे के नाक से खून बहने लगा। इसके बाद शिक्षक खुद ही बच्चे को अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र के पिता की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर शिक्षक मनोज (35) को हिरासत में ले लिया गया है। शिकायत के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और किशोर न्याय (बालाकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम की धारा 75 के तहत मामला दर्ज किया गया है।