23 DECMONDAY2024 5:17:55 AM
Nari

टैरो रीडर मुनीषा खटवानी की पहली वेडिंग फोटो आई सामने, बेहद क्यूट लग रहा है ये कपल

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 25 Mar, 2022 03:55 PM
टैरो रीडर मुनीषा खटवानी की पहली वेडिंग फोटो आई सामने, बेहद क्यूट लग रहा है ये कपल

टेलीविजन अभिनेत्री और टैरो रीडर मुनीषा खटवानी शादी के बंधन में बंध गई है। मुनीषा ने अपने प्यार समीर ठाकुर के साथ सात फेरे लेकर नई लाइफ की शुरुआत कर ली है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें छाई हुई है।

PunjabKesari

 मुनीषा खटवानी ज्यादातर अपने टैरो रीडिंग और ज्योतिष भविष्यवाणियों के लिए जानी जाती हैं। अपने खास दिन के लिए मुनीषा ने सुर्ख लाल रंग के लहंगे को चुना। अभिनेत्री  दुल्हन के लुक में काफी खूबसूरत लग रही थी। 

PunjabKesari

 मुनीषा की पति की बात करें तो उन्होंने भी दुल्हन के साथ मैचिंग लाल रंग का धोती कुर्ता पहना था। उनकी शादी को और स्पेशन बनाने कई Celebrity गैस्ट पहुंचे।

PunjabKesari
मुनीषा और समीर शादी के बाद काफी खुश नजर आ रहे हैं। उन दोनों पैपराजी के लिए कई पोज दिए। मुनीषा खटवानी की शादी की तस्वीरों का फैन बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 
 

Related News