23 APRWEDNESDAY2025 5:03:44 AM
Nari

टैनिंग की वजह से Skin हो गयी है काली! दादी-नानी के नुस्खों से पाएं साफ और निखरी त्वचा

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 10 Apr, 2025 05:17 PM
टैनिंग की वजह से Skin हो गयी है काली! दादी-नानी के नुस्खों से पाएं साफ और निखरी त्वचा

नारी डेस्क: गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है और इसका असर सिर्फ हमारी सेहत पर नहीं, बल्कि हमारी त्वचा पर भी पड़ रहा है। तेज धूप में बाहर निकलने से स्किन का ग्लो कम हो जाता है और टैनिंग की समस्या शुरू हो जाती है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी त्वचा फिर से पहले जैसी चमकदार और साफ दिखे, तो आपको घरेलू नुस्खों का सहारा जरूर लेना चाहिए।
दादी-नानी के कुछ आसान लेकिन असरदार उपाय आपकी त्वचा को फिर से दमकता हुआ बना सकते हैं।

टैनिंग से कैसे बचें? अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

बेसन और दही का फेसपैक

बेसन और दही दोनों ही स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। पुराने समय से ही इनका इस्तेमाल सौंदर्य बढ़ाने के लिए किया जाता रहा है।

कैसे लगाएं: एक कटोरी में थोड़ा सा बेसन लें। उसमें उतनी ही मात्रा में दही मिलाएं। दोनों को अच्छे से मिक्स करें जब तक एक स्मूद पेस्ट न बन जाए। अब इसे अपने चेहरे या जहां भी टैनिंग है, वहां लगाएं।कुछ देर बाद जब यह सूख जाए तो हल्के हाथों से धो लें। यह नुस्खा स्किन से टैनिंग हटाने में बहुत असरदार होता है। इसे हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करें।

PunjabKesari

ये भी पढ़े: काले Underarms की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो ये 4 टोटके आजमा कर देखें

आलू और नींबू का पेस्ट

आलू और नींबू दोनों ही स्किन को नेचुरली साफ करने में मदद करते हैं। इनमें ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं जो त्वचा की रंगत निखारती हैं।

कैसे बनाएं और लगाएं: एक आलू को छीलकर उसका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट में थोड़ा नींबू का रस मिला दें। दोनों को अच्छे से मिक्स करें। इस मिक्सचर को अपनी त्वचा पर लगाएं, खासकर जहां टैनिंग ज्यादा हो। इस पेस्ट को हफ्ते में दो बार लगाएं और कुछ ही दिनों में असर दिखाई देने लगेगा।

PunjabKesari

अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन गर्मियों में भी दमकती रहे, तो महंगे प्रोडक्ट्स की जगह इन आसान और प्राकृतिक उपायों को अपनाइए। इन नुस्खों से न सिर्फ आपकी त्वचा की टैनिंग दूर होगी, बल्कि स्किन हेल्दी और फ्रेश भी नजर आएगी।
 

Related News