सबसे चर्चित फैशन इवेंट मेट गाला का इंतजार पूरी दुनिया को बेसर्बी से रहता है। हो भी क्यों ना इस इवेंट में ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी-बड़ी हस्तियां अपने लुक से चार चांद लगाने जो पहुंचती हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_06_207625432naillll.jpg)
'मेट गाला' कॉस्टयूम कंपनी के एनुअल फैशन प्रदर्शनी के उद्घाटन की रात को होता है। प्रदर्शनी का थीम सेट की जाती है और गेस्ट्स को उसी हिसाब से कपड़े पहनने होते हैं। लेकिन एक बॉटम लाइन को फॉलो करना होता है। जैसे हर फैशन किसी न किसी फैशन ब्रांड को डेडिकेटेड ही होना चाहिए।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_04_243470013nail-700777.jpg)
मेट गाला इवेंट में सेलब्स अपनी ड्रेस के साथ काफी नए- नए एक्सपेरिमेंट्स करते हैं। इस साल के मेट गाला में लंबे नाखूनों का बोलबाला रहा। चलिए देखते हैं इस इवेंट के टॉप नेल लुक्स।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_01_444333901nail.jpg)
एरियाना डेबोस
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_01_585585843nail-2.jpg)
रिहाना
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_02_131993650nail-1.jpg)
लिल नास एक्स
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_03_064048532nail-5.jpg)
आइस स्पाइस
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_03_227957191nail-9.jpg)
दोजा कैट
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_03_420651970nail-77.jpg)
रीटा ओरा