22 DECSUNDAY2024 2:31:29 PM
Nari

मेट गाला में रहा लंबे नाखूनों का बोलबाला,  Top Nail Looks पर डालें एक नजर

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 04 May, 2023 12:13 PM
मेट गाला में रहा लंबे नाखूनों का बोलबाला,  Top Nail Looks पर डालें एक नजर

सबसे चर्चित फैशन इवेंट मेट गाला का इंतजार पूरी दुनिया को बेसर्बी से रहता है। हो भी क्यों ना इस इवेंट में ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़ी  बड़ी-बड़ी हस्तियां अपने लुक से चार चांद लगाने जो पहुंचती हैं। 

PunjabKesari
 'मेट गाला' कॉस्टयूम कंपनी के एनुअल फैशन प्रदर्शनी के उद्घाटन की रात को होता है। प्रदर्शनी का थीम सेट की जाती है और गेस्ट्स को उसी हिसाब से कपड़े पहनने होते हैं। लेकिन एक बॉटम लाइन को फॉलो करना होता है। जैसे हर फैशन किसी न किसी फैशन ब्रांड को डेडिकेटेड ही होना चाहिए। 

PunjabKesari

मेट गाला इवेंट में सेलब्स अपनी ड्रेस के साथ काफी नए- नए एक्सपेरिमेंट्स करते हैं। इस साल के मेट गाला में लंबे नाखूनों का बोलबाला रहा। चलिए देखते हैं इस इवेंट के  टॉप नेल लुक्स। 

PunjabKesari

एरियाना डेबोस

PunjabKesari

रिहाना

PunjabKesari

लिल नास एक्स

PunjabKesari

आइस स्पाइस

PunjabKesari

दोजा कैट

PunjabKesari
रीटा ओरा
 

Related News