23 DECMONDAY2024 12:09:57 AM
Nari

कांग्रेस नेता और स्वरा भास्कर ने की मांग- रिया को रिहा करो, वह एक बेकसूर महिला है

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 05 Oct, 2020 03:16 PM
कांग्रेस नेता और स्वरा भास्कर ने की मांग- रिया को रिहा करो, वह एक बेकसूर महिला है

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग मामला सामने आने के बाद से ही रिया और उनका भाई शौविक हिरासत में हैं। वह अभी भी जेल की हवा खा रहे हैं। हालांकि बात अगर सुशांत सिंह राजपूत केस की करें तो रोज ही इसमें नए मोड़ आ रहे हैं। एक तरफ जहां कुछ स्टार्स सुशांत को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर रिया के भी बहुत से दोस्त हैं जो लगातार उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं हाल ही में एक बार फिर रिया को रिहा करवाने की मांग उठाई गई है।

PunjabKesari

रिया को किया सपोर्ट 

अपनी दोस्त रिया को स्वरा लगातार सपोर्ट कर रही हैं। इस संबंध में स्वरा ने एक ट्वीट भी किया है। दरअसल एम्स से सुशांत की फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आने के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने रिया को रिहा करवाने का मांग की और इसके लिए उन्होंने ट्वीट कर लिखा ,' हम सभी सुशांत जी की मृत्यु से दुखी हैं लेकिन एक महिला को आरोपी के रूप में फंसा कर हम सुशांत को सम्मानित नहीं कर सकते हैं। मैंने पहले ही कहा है कि रिया चक्रवर्ती एक बेकसूर महिला है, उन्हें और अधिक प्रताड़ित किए बगैर रिहा किया जाना चाहिए, वह राजनीतिक साजिश का शिकार हुई है।'

स्वरा ने भी रिया के लिए यह मांग 

इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए स्वरा भास्कर लिखती हैं,' वेल डन सर!" और हैशटैग के साथ हाथ जोड़ने वाली इमोजी के साथ लिखा- रिलीज रिया चक्रवर्ती।'

लगातार जारी है जांच 

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई के साथ साथ एनसीबी भी कड़ी पूछताछ कर रही है। इस केस में जो भी नाम सामने आ रहा है एनसीबी उन्हें बिना समय बर्बाद किए समन भेज रही है। हालांकि इस केस में अब नया मोड़ यह आया कि सुशांत की जो फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आई है उसमें मर्डर की थ्योरी को नकारा गया है और अब इस केस की जांच आत्महत्या के एंगल से ही की जाएगी।

Related News