05 APRSATURDAY2025 12:44:46 PM
Nari

रिया चक्रवर्ती का बयान सुन भड़की सुशांत की बहन, बोली - 'मुझे नहीं पता कि आप अपनी अंतरआत्मा....'

  • Edited By palak,
  • Updated: 07 Oct, 2023 07:06 PM
रिया चक्रवर्ती का बयान सुन भड़की सुशांत की बहन, बोली - 'मुझे नहीं पता कि आप अपनी अंतरआत्मा....'

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती एक बार फिर से सुर्खियों में बन गई हैं। बीते दिन एक्ट्रेस ने सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े कुछ राज एक इंटरव्यू में खोले हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें सुशांत की मौत के बाद कितनी नेगेटिविटी झेलनी पड़ी थी। रिया की सारी बातें सुनने के बाद अब सुशांत की बहन ने एक्ट्रेस की बातों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सुशांत की बहन श्वेता ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कर रिया कान नाम लिए बिना ही उसे जवाब दे दिया है और एक्ट्रेस से एक सवाल भी पूछ डाला है।

रिया से पूछ डाला सवाल 

सुशांत की बहन रिया ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर करते हुए लिखा है कि - 'उस इंसान पर आरोप लगाना जो चल गया है जो कभी खुद को लेकर सफाई नहीं दे सकता, मुझे नहीं पता कि आप अपनी अंतरआत्मा को क्या जवाब देंगी। मेरे भाई का बहुत साफ दिल था और लाखों लोगों के दिलों में वह धड़क रहा है। हमें कोई जरुरत नहीं है सामने आकर कुछ बोलने की क्योंकि लोगों को सच पता है। भाई हमेशा से हमारा गर्व था और रहेगा उनको लेकर जो हमारे दिल में प्यार है वो कभी खत्म नहीं होगा। हम उनके इंसाफ के लिए हमेशा लड़ेंगे।'  

क्या बोली थी रिया? 

रिया ने एक नामी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बात करते हुए कहा था कि - 'मुझे चुड़ैल नाम काफी अच्छा लगा, मुझे ये काफी इंट्रेस्टिंग लगता है चुड़ैल कौन होती थी पुराने समय में एक ऐसी औरत जो पितृ सत्ता का विरोध करती थी मैं भी पितृसत्ता का शिकार हुई थी कोई भी मर्द अगर शराब पीता है तो उसका जिम्मेदार उसकी पत्नी को बना दिया जाता है शादी के बाद अगर मर्द के करियर में डाउनफॉल आता है तो उसके लिए भी पत्नी को दोषी माना जाता है मेरे साथ भी यह हुआ शायद मैं भी चुड़ैल हूं, शायद मैं भी जानती हूं ब्लैक मैजिक करना।'

PunjabKesari

ड्रग्स पर नहीं दिया रिया ने कोई बयान 

वहीं इस दौरान रिया चक्रवर्ती से यह भी पूछा गया था कि क्या वह सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स देती थी तो उन्होंने कहा था कि - 'मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहती हूं मैं एनसीबी और सीबीआई के बारे में कोई भी बात नहीं करना चाहती।' 

PunjabKesari

  

Related News