22 DECSUNDAY2024 10:42:34 PM
Nari

रविवार के उपाय: सूर्य देव रहेंगे प्रसन्न तो करेंगे मालामाल

  • Edited By neetu,
  • Updated: 02 May, 2021 03:15 PM
रविवार के उपाय: सूर्य देव रहेंगे प्रसन्न तो करेंगे मालामाल

रविवार का दिन भगवान सूर्य देव को समर्पित है। मान्यता है कि इस दिन उन्हें अर्घ्य देना, पूजा करना व व्रत रखने का विशेष महत्व है। कहा जाता कि इस दिन खासतौर पर सूर्य देव की पूजा व कुछ उपाय करने शुभफल की प्राप्ति होती है। आर्थिक समस्या दूर होकर  बुद्धि, बल, विद्या का विकास होता है। तरक्की के रास्ते खुलते हैं। तो चलिए आज हम आपको सूर्य देव की कृपा पाने के लिए कुछ उपाय बताते हैं...

PunjabKesari

आर्थिक समस्या होगी दूर

रविवार की रात 1 गिलास दूध अपने सिरहाने रख कर सोएं। अगली सुबह यानी सोमवार को सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें। फिर  उस दूध को बबूल के पेड़ में डाल आए। इस टोटके को 7 से 11 रविवार तक करने से आर्थिक परेशानी दूर हो जाएगी।

सूर्यदेव की होगी विशेष कृपा

इस दिन आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करना शुभ माना जाता है। कहते हैं कि इसेसे सूर्यदेव की विशेष कृपा बरसती है। साथ ही घर में  बरकत बनी रहती है। 

सकारात्मक ऊर्जा के लिए

सूर्य देव अंधकार मिटाकर प्रकाश फैलाने वाले देवता माने जाते हैं। इसलिए रोजाना जल में थोड़ा कुमकुम व लाल फूल डालकर जल चढ़ाएं। इससे शरीर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ने के साथ सेहत भी सही रहती है। अगर आप रोज ऐसा नहीं कर सकते हैं तो रविवार के दिन जरूर करें। 

PunjabKesari

धन लाभ के बनेंगे योग

रविवार को सूर्यास्त के बाद पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखा दीपक जलाएं। इससे आर्थिक समस्या दूर होकर धन लाभ का योग बनता है।

शिक्षा और करियर से जुड़ी हर समस्या होगी दूर

शिक्षा और करियर से जुड़ी हर समस्या होने पर सूर्य देव को जल चढ़ाते हुए इनमें से किसी भी मंत्र का जाप करें। 'ॐ सूर्याय नम: ।' ॐ भास्कराय नम:।', 'ॐ रवये नम: । ॐ मित्राय नम: ।', 'ॐ भानवे नम: ॐ खगय नम: ।', 'ॐ आदित्याय नम: । ॐ सावित्रे नम: ।', 'ॐ पुष्णे नम: । ॐ मारिचाये नम: ।', 'ॐ आर्काय नम: । ॐ हिरण्यगर्भाय नम: ।'

पैसों की किल्लत होगी दूर

रविवार के दिन मछलियों को आटे की गोली बनाकर खिलाएं। इससे महालक्ष्मी की असीम कृपा होने से घर में धन-धान्य भरा रहता है। 

PunjabKesari

घर में होगा मां लक्ष्मी का वास 

धन की देवी लक्ष्मी की कृपा हर कोई पाना चाहता है। इसके लिए रविवार की शाम को शिव मंदिर में गौरी शंकर को रूद्राक्ष चढ़ाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से घ में मां लक्ष्मी का वास होता है।

मनोकामना होगी दूर 

रविवार की शाम को पीपत के पत्ते पर अपनी इच्छा लिखकर बहते हुए जल में प्रवाहित करें। इससे आपकी मनोकामना जल्द ही पूरी होगी। 

घर में बनी रहेगी बरकत

रविवार को चीटियों को शक्कर खिलाएं। इससे मां लक्ष्मी की कृपा होने से घर में अन्न व धन की कमी नहीं होती है। 
 

Related News