इस समय पूरे देश की निगाहें 19 नवंबर पर टिकी हैं। कल यानी रविवार को अहमदाबाद में भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप क्रिकेट फाइनल खेला जाएगा। भारतीय टीम के स्टार प्लेयर विराट कोहली के बल्ले से खूब सारे रन निकले हैं। इस वर्ल्ड कप में वो सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं। विराट दिल्ली से हैं और दिल्ली के लोगों को विराट से वर्ल्ड कप फाइनल में भी बहुत उम्मीद है और वो शराब का सेवन करते हुए सेलिब्रेट कर सकते हैं। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाएगा क्योंकि दिल्ली सरकार ने रविवार को ड्राई- डे घोषित कर दिया। इसके चलते रविवार को दिल्ली में शराब नहीं बिकेगी। लोग जाम नहीं छलका पाएंगे।
छठ पूजा की वजह से उठाया गया है ये कदम
दरअसल, दिल्ली सरकार ने कदम छठ पूजा के चलते उठाया है। रविवार को छठ पूजा के मौके पर सूर्य को अर्घ्य देने का दिन होने के कारण ये फैसला लिया गया है। छठ पूजा बहुत बड़ा त्योहार माना जाता है, जिसे दिल्ली में रहने वाली पूर्वांचल की एक बड़ी आबादी फॉलो करती है।
इस कारण ही दिल्ली सरकार ने इस दिन शराब पर पाबंदी लगाई है। ड्राई- डे घोषित करते हुए दिल्ली के एक्साइज कमिश्चर कृष्ण मोहन उप्पू ने जारी किया है। इसमें कहा गया है कि रविवार को प्रतिहार षष्ठी या सूर्य षष्ठी (छठ पूजा) का त्योहार होने के कारण ड्राई-डे घोषित किया जा रहा है, जिसके चलते सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
वहीं चंडीगढ़ पुलिस ने भी वर्ल्ड कप फाइनल मैच को लेकर एडवाइजरी जारी की है....
- सार्वजनिक स्थान पर बिना परमिशन नहीं लगा सकते हैं स्क्रीन।
- एक जगह भीड़ लगाकरल 5 या उससे ज्यादा लोग इक्ट्ठा होने पर भी पाबंदी हैं।
- मैच के दौरान और उसके बाद पटाखे फोड़ने पर पाबंदी है।
-रात 10 बजे के बाद तेज म्यूजिक बजाने पर भी पूरी तरह से पाबंदी है।
- मैच के दौरान और उसके बाद किसी तरह के नारे लगाने पर भी पाबंदी है।