23 DECMONDAY2024 2:50:14 AM
Nari

सूट पहनकर Cannes पहुंची इस पंजाबी कुड़ी ने दिखाया देसी टशन...सादगी से किया सब को Clean Bold

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 17 May, 2024 06:12 PM
सूट पहनकर Cannes पहुंची इस पंजाबी कुड़ी ने दिखाया देसी टशन...सादगी से किया सब को Clean Bold

नारी डेस्क: 'कान्स फिल्म फेस्टिवल' की शुरुआती हो चुकी है और हर दिन भारतीय हसीनाएं अपने लुक से सब को दीवाना बना रही हैं। जहां ऐश्वर्या ने लुक ने सब को मदहोश किया, वहीं अब एक पंजाबी कुड़ी ने french riviera में देसी टशन दिखाया। हम बात कर रहे हैं पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस सुनंदा शर्मा की, जिन्होंने इस बार कान्स रेड कार्पेट में डेब्यू किया। इस दौरान उनकी सादगी ने ही सब का दिल जीत लिया।

PunjabKesari

सुनंदा ने अपनी लुक से किया पंजाब को represent 

एक्ट्रेस ने अपनी जड़ों को ना भूलते हुए अपनी लुक के जरिए ही पंजाब को represent कर दिया। उन्होंने बेहद ही स्टाइल में रेड कार्पेट पर एंट्री मारी। अनारकली सूट और उसके साथ कुंदन का मांग टीका पहना था, जिससे व्हाइट मोती लटक रहा था। वहीं नथ सुनंदा की खूबसूरत में चार- चांद लगा रही थी। सूट के साथ उन्होंने धोती स्टाइल सलवार पहनी थी।  सूट के फ्रंट पर 3 फ्रिल्स बनाकर घेर दिया गया था।

PunjabKesari

 

जिससे एकदम प्लेन और सिंगल कलर वाले इस आउटफिट में ग्रेस आ रही थी। ऑर्गेंजा फेब्रिक के इस दुप्टे पर बेहद प्यारी गोल्डन कलर की बूटियां लगी थीं। सिंगर ने इस दुपट्टे को शॉल स्टाइल में लपेटे थी। वहीं उन्होंने बालों को लाइट कलर्स दी थी। सूट की तरह ओवरलुक को ग्लोडन टच देते हुए सुनंदा ने एक गोल्डन मिनी बैग और गोल्डन हील्स कैरी की।

PunjabKesari

मेकअप था फ्लॉलेस

मेकअप की बात करें तो वो सिंगर ने व्हाइट सूट से contrast में रखा। आंखों को उन्होंने स्मोकी टच दिया। ब्राउन आईशैडो के साथ लाइनर, मास्कारा और ग्लॉसी न्यूड लिपस्टिक लगाई थी। ब्लश और ढेर सारे हाइलाइटर के साथ उन्होंने अपना मेकअप कंप्लीट किया। कहना गलत नहीं होगा, की जहां दूसरे स्टार्स कान्स की रेट कार्पेट में वॉक करने के लिए ऐसे- ऐसे एक्सपेरिमेंट कर लेते हैं, जो उनपर जंचते नहीं और उन्हें ट्रोल होना पड़ता हैं, वहीं सुनंदा ने सादगी से दिल जीत लिया। 
 

Related News