23 DECMONDAY2024 3:31:49 AM
Nari

Stylish Stool किचन को देंगे बेहतरीन लुक

  • Edited By Harpreet,
  • Updated: 30 May, 2020 04:57 PM
Stylish Stool किचन को देंगे बेहतरीन लुक

घर सजाने के अलग-अलग तरीके इंटरनेट पर आम दिखाई पड़ते हैं। आजकल लोग डाइनिंग टेबल के साथ-साथ किचन शेल्फ का इस्तेमाल मिनी-डाइनिंग के रुप में करते हैं। इसके दो फायदे हैं, एक तो खाना सर्व करना आसान हो जाता है दूसरा यदि घर में गेस्ट ज्यादा आ जाएं तो खाना खाते वक्त सभी लोग अच्छे से सेट हो जाते हैं, खासतौर पर जिन घरों में जगह की कमी होती है, उनके लिए किचन शेल्फ का आइडिया बेहद फायदेमंद रहता है। किचन शेल्फ के इस डिजाइनिंग को और भी सुंदर बनाने के लिए अलग-अलग डिजाइन की कुर्सियां मार्किट में मौजद हैं। आइए नजर डालते हैं उन कुछ डिजाइन पर...
 

nari

लकड़ी से बनी स्टूल, यह दिखने में तो स्टाइलिश लगते ही है, साथ ही इन पर बैठना काफी कंफर्टेबल भी होता है। 

nari

स्टूल जितनी हाइट की कुर्सियां भी रख सकते हैं। इनकी ऊंचाई हाई लेवल के स्टूल जितनी होती है। आधी पीठ होने के कारण इस पर बच्चे और बड़े सभी बैठकर खाना आराम से खा सकते हैं। 

nari

कम हाइट वाली शेल्फ के लिए कम हाइट वाले स्टूल।

nari

nari

nari

फ्लैट स्टूल डिजाइन।

nari

लकड़ी से बनी इन कुर्सियों पर आप डबल गद्दियां रखकर इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

nari

कम हाइट वाले स्टूल। 

Related News