22 DECSUNDAY2024 5:36:58 PM
Nari

आमिर की 'सरफरोश' की स्क्रीनिंग में पहुंचे सितारे, सोनाली बेंद्रे बोली- मैंने 25 साल बाद देखी अपनी फिल्म

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 11 May, 2024 07:14 PM
आमिर की 'सरफरोश' की स्क्रीनिंग में पहुंचे सितारे, सोनाली बेंद्रे बोली- मैंने 25 साल बाद देखी अपनी फिल्म

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपनी सुपरहिट फिल्म सरफरोश के सीक्वल में काम करना चाहते हैं। वर्ष 1999 में प्रदर्शित फिल्म सरफरोश में आमिर खान, सोनाली बेन्द्रे और नसीरउद्दीन साह ने मुख्य भूमिका निभायी थी।  फिल्म के 25 साल पूरे होने पर आमिर खान और सरफरोश की टीम ने जूहू के पीवीआर में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी।


इस फिल्म में आमिर खान ने एक आईएएस ऑफिसर की भूमिका अदा की थी। एक्टर ने ने खुलासा किया कि वह इस फिल्म के सीक्वल की तैयारी कर रहे हैं। सरफरोश 2 को लेकर आमिर खान ने कहा- मैं एक बात के बारे में कमिटेड हो सकता हूं, कि हम निश्चित रूप से इसके लिए सही स्क्रिप्ट और सही तरह की फिल्म के साथ आने के लिए वाकई में सीरियस होकर काम करेंगे।मेरा मानना है कि सरफरोश 2 बिल्कुल बननी चाहिए। हम सही कहानी की तरफ फोकस कर रहे हैं और जल्द ही इसकी तलाश भी पूरी हो जाएगी। यदि सब कुछ सही बैठता है तो मैथ्यू आपको इसके लिए फिर से तैयार रहना पड़ेगा। 

PunjabKesari

सरफ़रोश के निर्देशक जॉन मैथ्यू मैथ्थान ने कहा- आमिर उत्सुक हैं मैं भी इसे बनाने की योजना बना रहा हूं, लेकिन जब तक आपको इसे करने की आजादी और विकल्प नहीं मिलेगा और यदि यह आपके लिए आनंददायक नहीं होगा तो दूसरे लोग आपकी फिल्म का आनंद कैसे उठा पाएंगे? इसके अलावा ऐसी बहुत सी स्क्रिप्ट भी नहीं हैं जो मुझे पसंद आई हों।

PunjabKesari
फिल्म में आमिर की गर्लफ्रेंड का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भी स्क्रीनिंग में पहुंचीं, वह रेड आउटफिट में एकदम अप्सरा लग रही थी। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा-  'शायद आपको यकीन न हो लेकिन आज से पहले मैंने अपनी इस फिल्म को पूरी तरह से एक बार भी नहीं देखा था। आज स्क्रीनिंग के दौरान मैंने इसे पूरा देखा और सच में यह एक बेहतरीन फिल्म है। सोनाली ने कहा- अभी भी मुझे इस फिल्म के गाने काफी पसंद हैं। इस फिल्म का मेरा फेवरेट गाना 'होश वाला को खबर क्या' है। 
 

Related News