23 DECMONDAY2024 12:41:04 PM
Nari

सुशांत केस में ट्रेल हो रहे सूरज पंचोली ने तोड़ी चुप्पी, बोले- आ रहे धमकी भरे मैसेज

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 04 Jul, 2020 01:39 PM
सुशांत केस में ट्रेल हो रहे सूरज पंचोली ने तोड़ी चुप्पी, बोले- आ रहे धमकी भरे मैसेज

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस में अब एक्टर सूरज पंचोली पर सवाल उठाए जा रहे हैं। यूजर्स लगातार सोशल मीडिया पर सूरज पंचोली को ट्रोल कर रहे हैं। सुशांत और उनकी एक्स मैनेजर की मौत के कनेक्शन को सूरज पंचोली के साथ जोड़ा जा रहा है। अब इस मामले में एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है।

PunjabKesari

एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में सूरज ने बताया कि उन्हें धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं। एक्टर ने कहा, 'चुप रहना कभी-कभी तकलीफ देता है। ये मैं अपने एक्सपीरियंस से कह कहा हूं। मैंने कुछ आनलाइन रिपोर्टस पढ़ी है जो बिल्कुल भी सच नहीं है। जिसमें यह कहा जा रहा है कि मेरे और सुशांत के बीच में बहस हुई थी।'

PunjabKesari

सूरज ने आगे बताया, 'मुझे सोशल मीडिया पर धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं। मुझे नहीं पता कि क्यों इस तरह की अफवाह फैलाई जा रही है। मेरे पास सुशांत की सिर्फ अच्छी यादें हैं। हम एक-दूसरे को भाई कहते थे। मैं उनकी अपने सीनियर की तरह रिस्पेक्ट करता था। मैं उनके काम का भी फैन था।'

PunjabKesari

बता दें सोशल मीडिया पर ऐसा कहा जा रहा है कि सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान प्रेग्नेंट थी। वो बच्चा सूरज पंचोली का था। वहीं खबरें हैं कि साल 2017 में एक पार्टी के दौरान सूरज और सुशांत की लड़ाई हो गई थी। जिसके बाद सलमान खान ने सुशांत को फोन कर काफी डांट लगाई थी।

Related News