11 JANSUNDAY2026 11:39:52 PM
Nari

सोनू सूद बने एक बार फिर रियल लाइफ हीरो, इस नेक काम से जीत लिया लोगों का दिल

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 11 Jan, 2026 05:19 PM
सोनू सूद बने एक बार फिर रियल लाइफ हीरो, इस नेक काम से जीत लिया लोगों का दिल

नारी डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद एक बार फिर अपने अच्छे काम की वजह से सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया से लेकर खबरों तक हर जगह उनकी तारीफ हो रही है। वजह है उनका एक और नेक कदम, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है।

क्यों हो रही है सोनू सूद की चर्चा?

दरअसल, सोनू सूद ने गुजरात की वराही गौशाला की मदद के लिए दिल खोलकर दान किया है। उन्होंने गायों की देखभाल और उनके बेहतर जीवन के लिए 22 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी है। इस रकम का इस्तेमाल गायों के खाने-पीने, इलाज और रहने की बेहतर सुविधाओं के लिए किया जाएगा।

हमेशा मदद के लिए रहते हैं आगे

यह कोई पहली बार नहीं है जब सोनू सूद ने किसी की मदद की हो। कोरोना काल से लेकर अब तक वह लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद करते आ रहे हैं। खास बात यह है कि वह अक्सर बिना किसी प्रचार के चुपचाप मदद करते हैं, लेकिन जैसे ही उनके इस काम की खबर सामने आई, लोग उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए।

सोशल मीडिया पर फैंस ने लुटाया प्यार

सोनू सूद के इस नेक काम की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। एक यूजर ने लिखा, “रियल हीरो” दूसरे ने कहा, “सोनू सूद जैसा दिल हर किसी का नहीं होता” एक और यूजर ने लिखा, “जो दूसरों का दर्द समझे, वही सच्चा इंसान होता है” कई लोगों ने उन्हें “सबका हीरो” बताया कुछ यूजर्स ने तो यहां तक कहा कि सोनू सूद जैसे लोग राजनीति में होने चाहिए

लोगों के लिए बने उम्मीद की किरण

सोनू सूद सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं, बल्कि आज के समय में लाखों लोगों के लिए उम्मीद की किरण बन चुके हैं। उनकी दरियादिली और इंसानियत लोगों को प्रेरित करती है और यही वजह है कि हर बार उनका कोई भी नेक काम सामने आते ही लोग उन्हें रियल लाइफ हीरो कहने लगते हैं।
 

  

 

Related News