02 NOVSATURDAY2024 9:57:40 PM
Nari

सोनू सूद काशी के 350 परिवारों की मदद के लिए आए आगे, कहा- कोई भूखा नहीं सोएगा

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 02 Sep, 2020 05:11 PM
सोनू सूद काशी के 350 परिवारों की मदद के लिए आए आगे, कहा- कोई भूखा नहीं सोएगा

कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों के लिए मसीहा बनकर आए बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद की पूरा देश तारीफ कर रहा है। सोनू सूद ने ना सिर्फ लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाया बल्कि उन्हें रोजगार के अवसर भी मुहैया करवाए। एक बार फिर सोनू सूद वाराणसी में बाढ़ से पीड़ित लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं।

PunjabKesari

काशी में रहने वाले दिव्यांशु ने ट्वीट कर सोनू सूद से मदद का गुहार लगाई है। दिव्यांशु ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'वाराणसी के 84 घाटों में 350 कश्ती चलाने वाले परिवार आज दाने-दाने के लिए तरस रहें हैं। इन 350 नाविक परिवारों की आप आखिरी उम्मीद हो सोनू सूद सर और नीति गोयल मैम। गंगा में बाढ़ आने के कारण और मुश्किलें इनकी बढ़ गई है! काशी में 15 से 20 दिन तक इनके बच्चों को भूखे पेट सोना पड़ा।'

 

सोनू सूद ने इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा, 'वाराणसी घाटों के यह 350 परिवारों का कोई भी सदस्य आज के बाद भूखा नहीं सोएगा। आज मदद पहुंच जाएगी।' 

 

होप फाउंडेशन के दिव्यांशु और उनकी टीम काफी दिनों से बनारस के कई घाटों पर नाविकों को राशन पहुंचाने का काम कर रहे थे। लेकिन कुछ दिन पहले काम बंद हो जाने के कारण नाविकों के सामने पैसे की तंगी आ गई। उनके पास अब आगे आने वाले दिनों के लिए कुछ भी नहीं बचा है।

Related News