23 DECMONDAY2024 6:08:07 AM
Nari

Real Hero: सोनू सूद ने निभाया काशी के 220 नाविकों से किया वादा

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 12 Sep, 2020 06:28 PM
Real Hero: सोनू सूद ने निभाया काशी के 220 नाविकों से किया वादा

बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद लाॅकडाउन के दौरान से ही जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। लाखों की संख्या में एक्टर ने प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया है। हालांकि अभी भी सोनू सूद जरूरतमंदों की मदद में जुटे हुए हैं। इसी बीच अपने वादे के मुताबिक सोनू सूद ने काशी के नाविकों को राहत सामग्री भेजी है। 

PunjabKesari

बीते दिन माझी समाज के अध्यक्ष प्रमोद माझी के पास सोनू सूद की भेजी राहत सामग्री पहुंची। जिसके बाद राहत सामग्री राजघाट, दशाश्वमेध और शिवाला घाट पर 220 नाविकों को बांटी गई। इसके अलावा गोविंद साहनी और धीरज ने राजघाट पर 70 जरूरतमंदों को राहत सामग्री के पैकेट बांटें। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि बीते दिनों धीरज साहनी ने एक्टर को ट्वीट कर लिखा था, 'कुछ दिन पहले आपके द्वारा पहुंचायी गई मदद से वाराणसी घाट के नाविक परिवारों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी थी। अभी भी ऐसे बहुत परिवार है जो भूखे सोते हैं। हम हर रोज इंतज़ार करते हैं कि कब आप उन परिवारों को राशन पहुंचाकर उन के जीवन में ख़ुशियां लेकर आएंगे।' 

 

PunjabKesari

 

जिसके जवाब में सोनू सूद ने लिखा था, 'वाराणसी के नाविकों के घरों में कल फिर से खुशी की लहर जरूर दौड़ेगी। बस जब कभी भविष्य में घाट पर मैं आऊं तो नाव में घुमा जरूर देना। आपका परिवार मेरा परिवार है।'

 

PunjabKesari

Related News