22 DECSUNDAY2024 10:37:35 PM
Nari

जब सोनम को ऐसे लहंगे में देख यूजर्स ने कहा था 'बबलगम', जमकर हुई थी ट्रोल

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 10 Nov, 2020 05:00 PM
जब सोनम को ऐसे लहंगे में देख यूजर्स ने कहा था 'बबलगम', जमकर हुई थी ट्रोल

अपने फैशन सेंस के लिए फैशनिस्ता सोनम कपूर बॉलीवुड में काफी पसंद की जाती है। फिल्म प्रमोशन हो या कोई इवेंट सोनम कपूर अक्सर नए आउटफिट्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती हुई नजर आती हैं। अलग-अलग मौकों पर सोनम अपना फोटोशूट करवाती रहती है और सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। हालांकि उनके कुछ एक्सपेरिमेंट फैंस की समझ से बाहर होते हैं। जिस वजह से एक्ट्रेस को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही सोनम कपूर का एक लुक ईशा अंबानी की शादी में फैंस को देखने को मिला था। 

'बबलगम' से की थी सोनम की तुलना

बिज़नेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी साल 2018 में हुई थी। शादी में बाॅलीवुड इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक पार्टीयां पहुंची थी। जब सोनम कपूर शादी में पहुंची तो वहीं मौजूद लोग उनके आउटफिट को देखकर हैरान रह गए। जिसके बाद सोनम ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई। कुछ युजर्स ने तो एक्ट्रेस की तुलना 'बबलगम चिंगम' से भी कर दी थी। 

PunjabKesari

लहंगे पर लिखे थे ये शब्द

ईशा अंबानी की शादी में सोनम कपूर फेमस फैशन डिज़ाइनर अनामिका खन्ना का डिज़ाइन किया हुआ चमकीला गुलाबी हैंडमेड मोनोक्रोम लहंगा पहना था। सोनम ने उसे अपने हिसाब से पर्सनलाइज्ड कराया था। इस लहंगे को चारों तरफ से प्रिंसेस टच दिया गया था। सोनम गुलाबी लहंगा बैलून स्लीव्स के साथ जॉर्जेट फैब्रिक में था। लहंगे पर कमर के बीचों-बीच लिखे गए सोनम के नाम ने लोगों का ध्यान खींचा। वहीं लहंगे के दुपट्टे पर 'Everything' और 'Is AK- Ok' लिखा था। 

PunjabKesari

सोनम ने सटल मेकअप, स्मोकी आईज, वर्मिलियन लिप शेड और बालों को मिडिल पार्टेड में डिवाइड कर अपने लुक को कंप्लीट किया था। इसके साथ एक्ट्रेस ने आम्रपाली ज्वेल्स का डिज़ाइन किया मल्टीलेयरिंग बिब नेकलेस, चंकी स्टेटमेंट चोकर, मांग टीका और झुमके कैरी किए थे। 

ट्रोलर्स ने 'गजनी' से की थी तुलना 

सोनम कपूर ने जब अपने इस लुक की तस्वीरें शेयर की तो ट्रोलर्स ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। कुछ यूजर्स ने तो उनकी तुलना गजनी से कर डाली। कुछ लोगों ने तो सोनम कपूर को सही कपड़े पहनने की सलाह दी तो वहीं कुछ ने उनके फैशन पर कई तरह के सवाल तक उठाए। लोगों ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि सोनम अपने नाम को इस तरह प्रमोट करेंगी।

PunjabKesari

Related News