22 DECSUNDAY2024 9:41:06 PM
Nari

रैंप पर पटौदी गर्ल्स का जलवा: सोहा के ग्लैमरस लुक ने भाभी करीना कपूर को दी कड़ी टक्कर

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 11 Oct, 2021 10:24 AM
रैंप पर पटौदी गर्ल्स का जलवा: सोहा के ग्लैमरस लुक ने भाभी करीना कपूर को दी कड़ी टक्कर

लैक्मे फैशन वीक 2021में इस बार भी  नामी डिजाइनर्स अपने शानदार डिजाइंस को लेकर उतरे। जहां इस फैशन वीक की शुरूआत  नताशा दलाल के साथ हुई तो वहीं आखिरी दिन करीना कपूर ने कहर ढा दिया। 

PunjabKesari

इस बार बेबो की ननद यानी कि सोहा अली खान ने भी अपनी भाभी को जबरदस्त टक्कर दी। उन्होंने अपने स्टाइल से सभी को खूब इंप्रेस किया। 

PunjabKesari

फैशन वीक के आखिरी दिन करीना जैसे ही रैंप पर उतरी सबकी निगाहें बस उन पर ही ठहर गई । फुल कॉन्फिडेंस में रैंप पर उतरी करीना ने इस दाैरान फ्लोर लेंथ सिमर गाउन पहन रखा था।  

PunjabKesari
करीना ने ड्रेस के साथ कोई जूलरी नहीं पहनी थी और उन्होंने अपना मेकअप भी न्यूड रखा था। 

PunjabKesari
करीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो भी शेयर की है, जिसमें देख सकते हैं कि बेबो ग्लैमरस लुक के साथ वॉक कर रही हैं और उनके पीछे गाड़ियां खाड़ी नजर आ रही हैं। 

PunjabKesari
वहीं दूसरी तरफ  ट्रेडिशनल लुक्स के लिए मशहूर सोहा अली खान के वेस्टर्न आउटफिट्स ने तो पूरी लाइमलाइट की लूट ली। 

PunjabKesari
सोहा अली खान ब्लैक कलर के गाउन में बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। 

Related News