22 NOVFRIDAY2024 12:00:39 PM
Nari

इन 3 चीजों से रातों-रात कम हो जाएगी Skin Allergy, नहीं पड़ेगी दवा की जरूरत

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 29 Dec, 2020 05:58 PM
इन 3 चीजों से रातों-रात कम हो जाएगी Skin Allergy, नहीं पड़ेगी दवा की जरूरत

हमारी स्किन काफी सेसंटिव होती हैं। कईं बार अनजाने में ही हम ऐसी चीजें लगा लेते हैं जिससे हमारी स्किन पर वो चीज रिएक्ट कर जाती है। सर्दियों में खासकर बार-बार हाथ धोने से या फिर अलग-अलग क्रीम लगाने से स्किन रेड हो जाती है। कईं बार तो इसी रेडनेस के कारण पिपंल और खुजली भी होने लगती हैं। इसके कारण हमें बहुत परेशानी होती है। खासकर तब जब हमारे पास दवा नहीं होती है। इसके कारण स्किन पर खुजली होने लगती हैं छोटे छोटे पिंप्लस हो जाते हैं जिससे परेशानी बहुत ज्यादा हो जाती है। तो आज हम आपको इसी समस्या से छुटकारा पाने के लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताते हैं जो आपकी इस समस्या को रातों रात कम कर देंगे। इसके लिए आपको बस घर की ये 3 चीजें ही चाहिए। 

PunjabKesari

इन घरेलू नुस्खे से दूर करें एलर्जी 

स्किन एलर्जी दूर करने के लिए आपको चाहिए एप्पल साइडर विनेगर, ​नारियल का तेल और बेकिंग सोडा। बस ये 3 चीजें और आपकी स्किन एलर्जी छू मंतर। अब हम आपको बताते हैं कि आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। 

​1. ऐसे करें बेकिंग सोडा का इस्तेमाल 

. थोड़ा सा बेकिंग सोडा लें
. इसमें थोड़ा सा पानी मिला लें
. इन्हें मिला लें और इसकी पेस्ट बना लें

PunjabKesari
. जहां आपको एलर्जी हुई है वहां इसे अप्लाई करें 
. तकरीबन 10 से 15 मिनट बाद आप इसे धो लें
. इस पेस्ट को आप 3 से 4 बार यूज करें आपकी एलर्जी काफी कम हो जाएगी।

2. ​एप्पल साइडर विनेगर

. एक टेबलस्पून एप्पल साइडर विनेगर लें 
. एक कप गर्म पानी करें 
. पानी में विनेगर डाल दें

PunjabKesari
. कॉटन लें और इसे एलर्जी वाले एरिया पर लगा लें 
. इसके बाद आप ठंडे पानी से इसे धो लें
. इसे दिन में कम से कम 1 या 2 बार लगाएं 

3. ​नारियल का तेल

. एक कटोरी में नारियल तेल डालें
. उसे अच्छे तरह से गर्म कर लें 

PunjabKesari
. उसमें कॉटन डिप करें और अब इसे एलर्जी वाली जगह पर लगाएं कॉटन से तेल को लगाएं इसकी मालिश न करें

अगर आपके स्किन एलर्जी बहुत ज्यााद है तो आप इन नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको काफी आराम मिलेगा। 

Related News