22 NOVFRIDAY2024 4:43:02 PM
Nari

सिंगल लड़कियां इन चीजों पर करें फोकस, जिंदगी रहेगी खुशहाल

  • Edited By neetu,
  • Updated: 28 Nov, 2020 12:25 PM
सिंगल लड़कियां इन चीजों पर करें फोकस, जिंदगी रहेगी खुशहाल

हर कोई अपनी जिंदगी में प्यार व सम्मान करने वाला एक पार्टनर चाहता है। मगर ऐसा जरूरी नहीं है कि जिंदगी के हर मोड़ पर वो हमारा साथ दें। ऐसे में जो लड़कियां सिंगल है उनपर बहुत बार शादी को लेकर दबाव डाला जाता है। कई बार लड़कियों को समाज के तानों को भी झेलना पड़ता है। इसके कारण बहुत सी लड़कियां एक अच्छा पार्टनर ना मिलने के चलते चिंता में भी आ जाती है। मगर आज की लड़कियां आत्मनिर्भर होने के चलते खुद का अच्छे से ध्यान रख सकती है। ऐसे में जरूरी नहीं है कि उन्हें किसी साथी की जरूरत है। ऐसे में अगर आप सिंगल है तो आप अपनी जिंदगी को खूबसूरती से बीता सकती है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप अपने सिंगलहुड को कैसे स्पेशल बना सकती है। 

आत्मनिर्भर बने

आजकल के समय में एक लड़की भी पैसे कमा कर खुद को संभालने में सक्षम है। ऐसे में किसी पर निर्भर रहने की जगह आत्मनिर्भर बने। अपने भविष्य और पैसे की आत्मनिर्भरता के बारे में सोचे। चाहे ऑफिस में काम करें या घर पर ही आर्थिक तौर पर भी खुद को मजबूत रखें। 

PunjabKesari

दोस्तों के साथ बनाएं मजबूत रिश्ते 

कहा जाता है कि दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसे इंसान खुद चुनता है। ऐसे में अपने दोस्तों के साथ घूमने जाएं। उनसे बात करके अपने इस रिश्ते को और भी मजबूत बताएं। साथ ही उनसे अपनी बातें व परेशानियों को शेयर करें। असल में, एक दोस्त आपको हर मुसीबत से बचाने और हर परिस्थिति में साथ देने वाला होता है। ऐसे में वह आपकी गलतियों व ताकत को गिनवाकर आपको सही सलाह देगा।

खुद से मजबूत करें रिश्ता

अगर आप सिंगल है तो इस समय खुद के साथ रिश्ता मजबूत बनाएं। इसके लिए खुद को जानने व समझने की कोशिश करें। इस बात पर गौर करें कि आपकी खुशी किस चीज में हैं। फिर अपनी खुशी के मुताबिक ही सभी काम करें। अगर आपको अपने अंदर कुछ गलत लगता है तो अपनी उस आदत को सुधारने में मेहनत करें। साथ ही खुद की कमजोरी और ताकत को पहचाने।

अपनी सेहत का रखें ध्यान 

शारीरिक व मानसिक तौर पर स्वस्थ होना बेहद जरूरी है। ऐसे में अपनी सेहत को दुरुस्त रखने के लिए एक्सरसाइज, योगा व सैर करें। खाने में पौष्टिक चीजों को शामिल करें। शरीर के साथ अपने मानसिक स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें। इसके लिए ज्यादा सोचने व घंटों एक जगह बैठने की गलती ना करें। बल्कि अपने फ्रेंड्स व परिवार वालों के साथ घुले-मिले, फोन के जरिए सबसे रिश्ता बनाएं रखें। अगर किसी कारण आप स्ट्रेस फील करते हैं तो एक्सपर्ट की सलाह लें। 

अपनी मर्जी का करें

कुछ ऐसा करें जो आप हमेशा से ही करना चाहते थे। ऐसे में आप अपनी कोई पुरानी हॉबी को भी दोबारा कर सकते हैं। इससे आप अकेलापन कम महसूस करके जिंदगी में खुशी फील करेंगी। 

PunjabKesari

घूमने जाएं

अगर आप अपनी लाइफ में बोरियत महसूस कर रहे हैं तो कहीं घूमने का प्लान बनाएं। आप अपने फ्रेंड्स, परिवार या रिश्तेदारों के घर या उनके साथ कही घूमने जा सकते हैं। इससे आपके रिश्तों में भी मिठास आएगी। साथ ही बाहर नए-नए लोगों से मुलाकात करके आपको उनके तौर-तरीके जानने को मिलेंगे। 

पढ़ना व मूवी देखना भी सही 

आप अपना टाइम पास करने के लिए अपने मनपसंद टॉपिक की बुक पढ़ सकते हैं। इसके अलावा दोस्तों या परिवार के साथ बाहर मूवी देखने जाएं। इस तरह आप जिंदगी कुछ नया करके अपनी लाइफ को और भी शानदार बना सकती है। अपनी बोरिंग लाइफ को दिलचस्प बनाने के लिए अलग-अलग भाषाओं की फिल्म देखें या बुक्स पढ़ें। अलग भाषा को समझने के लिए आप इंटरनेट की मदद ले सकती है। इस तरह आपका अकेलापन दूर होने के साथ खुशी का अहसास होगा। 

परिवार से नजदीकी बढ़ाएं

अगर आपकी परिवार वालों के साथ कुछ अनबन हो गई है तो उसे बुला कर परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बीताएं। अपने रिश्तों में मिठास लाने की कोशिश करें। अपने पेरेंट्स व परिवार के अन्य सदस्यों की बातों को समझें व कोई परेशानी होने पर उनसे बात करें। उनसे अपने मन की बात शेयर करें। इससे आपको अंदर से खुशी मिलने के साथ हल्का महसूस होगा।

Related News