संगीत जगत से एक निराश कर देने वाली खबर सामने आई है। संगीत के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाली गायिका गुरमीत बावा का निधन हाे गया है। इस खबर के बाद उनके फैंस सदमे में हैं।
बताया जा रहा है कि गायिका लंबे समय से बिमार चल रही थी। उनका पंजाबी लोक गायन में 45 सेकेंड की हेक (HEK) का रिकॉर्ड था और वह कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान भी अपने नाम कर चुकी हैं।
गुरमीत बावा ने सुनने व देखी जाने वाली गायकी से दूर रहते हुए अपनी गायकी के जरिए पंजाबी विरसे को ही प्रफुल्लित किया है, जिसमें उनके पति कृपाल ¨सह बावा का भी अहम सहयोग रहा है।
गुरमीत बावा का कहना था कि- उन्होंने जब से गायकी के क्षेत्र में कदम रखा है, तब से लेकर आज तक अपने सभ्याचार को जीवित रखने के लिए ही गाया है, जोकि उनकी जिदंगी के अंत तक जारी रहेगा। उनके पग चिन्हों पर चलते हुए उनकी बेटी लाची बावा व ग्लोरी बावा ने भी अपनी गायकी को जारी रखा है