22 DECSUNDAY2024 4:42:29 PM
Nari

LFW 2022 Day 2: Black में Shruti Hassan ने बिखेरा फैशन का जलवा, सिंपल सोबर लुक ने जीता दिल

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 25 Mar, 2022 11:04 AM
LFW 2022 Day 2: Black में Shruti Hassan ने बिखेरा फैशन का जलवा, सिंपल सोबर लुक ने जीता दिल

FDCI x लैक्मे फैशन वीक इस साल सीज़न-फ्लुइड और फिजिकल एडिशन के साथ वापस आ गया है, जिसे आप डिजिटल हैंडल पर लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं। यह फैशन शो 23 मार्च से 27 मार्च तक नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम मेंआयोजित किया गया है। फैशन, इनोवेशन, इनक्लूसिविटी और सस्टेनेबिलिटी सेंटरस्टेज के साथ दूसरे दिन एक्ट्रेस श्रुति हसन रैंप पर उतरीं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

श्रुति हासन FDCI X लैक्मे फैशन वीक के दूसरे दिन एडिडास के ओरिजिनल X Antar-Agni के लिए शो-स्टॉपर रहीं। उन्होंने फैशन डिजाइनर उज्जवल दुबे और गौरव खानिजो के लिए रैंप वॉक किया। श्रुति ने ब्लैक कलर का पेंट सूट पहना हुआ था, जिसके ऊपर व्हाइट कलर से डॉट्स बने हुए थे।

ब्लैक पैंट सूट के साथ उन्होंने व्हाइट कलर के शूट वियर किए हुए थे। लुक को कंपलीट करने के लिए उन्होंने मिनिमल मेकअप और बालों में ब्रेडेड हेयरस्टाइल बनाया हुआ था।

PunjabKesari

ओवरऑल कलैक्शन की बात करें तो इसमें जॉगर्स पैंट, कुर्ता, बाइकर्स जैकेट, प्लीटेड शर्ट, डबल ब्रेस्टेड जैकेट और घुटने की लंबाई वाले सॉफ्ट ओवरकोट शामिल थे। उनकी थीम एनिमल प्रिंट पर बेस्ड थी। उनके आउटफिट्स पर ड्रेप्स, हाइब्रिड पैटर्न, हैंड टेलरिंग, कांथा वर्क का काम भी किया गया था।
 

Related News